सार :

बारिश और मानसून की विदाई से पहले मानसून अपने रंग दिखा रहा है, बारिश एक बार फिर से लोट चुकी है| मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है| बीते 24 घंटे में भी कई जगह जोरदार बारिश की गतिविधियों को देखा गया है| हालत यह है की नदी नाले उफान पर आ चुके हैं| पहाड़ों से मैदानों तक बारिश का कहर नजर आ रहा है| तो आइए जानते हैं मौसम की पूरी खबर विस्तार में|

विस्तार :

दिल्ली समेत आसपास के राज्यों में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। जहां बादल छाए रहने के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 24 घंटे के दौरान कई राज्यों हिमाचल, राजस्थान, बिहार, गुजरात, मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। 10-13 सितंबर के बीच हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 14-15 सितंबर को थोड़ी तेज़ बारिश के आसार हैं। बाद में मौसम में सुधार होगा और उत्सव में बाधा की संभावना कम है। मौसम विभाग ने 11 सितंबर को राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मध्य प्रदेश में अगले 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट है। सतना, पन्ना, कटनी, उमरिया, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में मंगलवार (10 सितंबर) को भारी बारिश का रेड अलर्ट है। जबलपुर-नर्मदापुरम समेत 28 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में भी तेज बारिश होगी। ओडिशा में मंगलवार को भारी बारिश से सड़कें बह गईं। बिजली आपूर्ति ठप है। कई इलाके जलमग्न हो गए। प्रभावित जिलों में मलकानगिरी, कोरापुट, कंधमाल, रायगड़ा, गजपति और गंजाम शामिल हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित 25 राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में रेड अलर्ट है। यानी यहां दिनभर बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी राज्यों में बारिश से तबाही :

उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग में केदारनाथ जाने वाले रास्ते पर सोमवार देर रात लैंडस्लाइड हुई। मलबे में दबकर 5 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हैं। मध्य प्रदेश में बीते 2 दिन में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत हुई है। विदिशा के बेतवा नदी में सोमवार को ​​​​​​5 लोग डूब गए। सीहोर में दिगंबर वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने आए एक डॉक्टर की डूबकर मौत हो गई। राजस्थान के पुष्कर स्थित लेक में पानी भरने से रिहायशी इलाके डूब गए हैं। राजस्थान में अभी बारिश का दौर थमने वाला नहीं है। राज्य के छह जिलों में 11 सितंबर से भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी में बने स्ट्रॉन्ग सिस्टम के कारण 14-15 सितंबर तक बारिश जारी रह सकती है| हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश जारी रहने के बीच स्थानीय मौसम कार्यालय ने मंगलवार को 12 में से छह जिलों – किन्नौर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में बुधवार तक के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की है। राज्य आपात अभियान केंद्र ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कुल 76 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं।


दक्षिण ओडिशा में मंगलवार को भारी बारिश हुई। बारिश के दौरान सड़कें बह गईं, बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और कई इलाके जलमग्न हो गए। दिल्ली एनसीआर में अभी मौसम सुहाना बना रहेगा। एनसीआर में अगले एक हफ्ते रुक-रुककर बारिश जारी रहेगी, जिससे पारे में गिरावट दर्ज की गई जाएगी। मौसम अचानक बिगड़ सकता है और लोगों को मूसलाधार बारिश का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने 11 सितंबर को दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शहर में जगह-जगह झमाझम मेघ बरसेंगे और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। राजस्थान के कई जिलों में पिछले 24 घंटे में भारी से अति भारी बारिश हुई। आज कोटा, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरजने के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *