सारः

देश के कई राज्यों में कड़ाके की सर्दियों की दस्तक दे दी है लगातार दूसरे दिन कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी बढ़ने की ख़बरें सामने आयी है वहीं लगातार तापमान भी नीचे गिरता जा रहा है। इसी के चलते धुँध और कोहरे की समस्या भी सामने आ चुकी है मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में मौसम विभाग द्वारा भारी कोहरे की चेतावनी जारी की गई है तो आइए जानते हैं पूरी ख़बर विस्तार में।

विस्तारः

जैसे जैसे देश में कड़ाके की सर्दी बढ़ती जा रही है वैसे वैसे कोहरे और धुँध की समस्या भी बढ़ती जा रही है इस बार दिल्ली ही नहीं देश के कई राज्यों में कोहरे और धुँध की समस्या को साफ़ देखा जा रहा है वहीं कड़ाके की सर्दी के दूसरे दिन भी तापमान काफ़ी गिरता नज़र आ रहा है। कई प्रदेशों में केवल एक दिन में ही तापमान तीन4 डिग्री गिर गया है तो वहीं कुछ राज्यों में हवा ज़हरीली हो गई है और साँस लेना भी मुश्किल हो गया है। दिन में जहाँ धूप निकलने से ठण्ड से थोड़ी राहत मिलती है तो वही रात में एक दम तापमान नीचे गिर ने से ठण्ड बढ़ जाती है। यह तो रहा देश के मैदानी हाल राज्यों का हाल वहीं पहाड़ी राज्य भी इससे अछूते नहीं है पहाड़ी राज्यों पर भी बर्फ़बारी शुरू हो चुकी है जिसके चलते यहाँ का तापमान भी काफ़ी कम हो चुका है और कड़ाके की सर्दी बढ़ने लगी है साथ ही पर्यटक इस मौसम का लुफ्त उठाने पहाड़ी राज्यों में अपने परिवार के साथ पहुँच रहे हैं। अगर हम मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की बात करें तो उनके अनुसार अभी आने वाले दिनों में तापमान में और भी ज़्यादा गिरावट दर्ज की जा सकती है और कड़ाके की सर्दी झेलनी पड़ सकती है इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।

एक ही दिन में 3-4 डिग्री गिरा तापमानः

जैसे ही देश के कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पढ़ना शुरू हुई है तो वहीं लगातार तापमान नीचे गिरता जा रहा है मध्य प्रदेश समेत दिल्ली राजस्थान गुजरात में 1 दिन में ही रात का तापमान 3-4 डिग्री गिर गया और 11-दस डिग्री के बीच पहुँच गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्य भारत में उत्तर से सीधी ठंडी हवा आ रही है ये जेट स्ट्रीम भी चल रही है इसकी रफ़्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटा है इन दोनों का असर होने से मध्य भारत के राज्यों के कई ज़िलों का तापमान तेज़ी से नीचे गिरा है और कड़ाके की ठंड का अनुभव हो रहा है वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 2 तीन दिन प्रदेश में ऐसी ही ठंड बढ़ने की संभावना है और रात का तापमान में और भी ज़्यादा गिरावट देखी जा सकती है। वहीं देश के पहाड़ी राज्यों ने भी सफ़ेद चादर ओढ़ ली है लद्दाख समेत देश के कई पहाड़ी राज्यों में बर्फ़बारी चालू है जिसके चलते यहाँ का तापमान भी काफ़ी नीचे गिर चुका है और इस मौसम में पर्यटकों को सुहावनी दृश्य देखने को मिल रहे हैं।

मध्य प्रदेश के आठ शहरों में तापमान 10 डिग्री तक पहुँचाः

देश के हदय प्रदेश मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर चालू हो चुका है यह लगातार तापमान नीचे गिरता जा रहा है तो वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल अब देश की तीसरी सबसे ठंडे ज़िले की गिनती में आने लगा है। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कड़ाके की ठंड पढ़ ही रही भोपाल में रात का तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया एक दिन पहले रात का तापमान ग्यारह डिग्री था भोपाल में दस साल में नवंबर में दूसरी बार ऐसी कड़ाके की ठंड पड़ी है जब तापमान दस डिग्री तक पहुँच गया है प्रदेश के आठ शहरों में तापमान 7.8डिग्री १०.8 डिग्री के बीच होने की ख़बरें सामने आयी है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि जेट स्प्रिंग की रफ़्तार 2 किलोमीटर प्रति घंटा पहुँच गई है इसके साथ ही पहाड़ी राज्यों से आ रही बर्फ़ीली हवाओं ने भी मध्य प्रदेश की ठंडा को बढ़ाया है भोपाल के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में भी ठंड बढ़ने लगी है भूख प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा शेयर माना जा रहा है जहाँ तापमान 7.8 डिग्री पहुँच चुका है वहीं उमरिया में तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया तो राजगढ़ में दस और नौगाँव में दस डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश में आने वाले दो तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहे आने वाला है और तापमान की ओर भी नीचे जाने की संभावना जतायी जा रही है।

देश में कई जगह लोग ज़हरीली हवा में साँस लेने को मजबूरः

दिल्ली NCR में लोगों की सुबह ज़हरीली हवा में हो रही है वायु गुणवत्ता सूचकांक 426 दर्ज किया गया है जो बहुत ही गंभीर स्थिति है मंगलवार रात दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस सीज़न का सबसे कम तापमान है इस बीच प्रदूषण बढ़ने के बाद पाबंदियों को और भी ज़्यादा बढ़ा दिया गया है शिक्षा संस्थानों में वर्चुअल क्लास के बाद अब दिल्ली के सरकारी कार्यालयों के लिए भी कर्मचारियों को बल फ़्रॉम होम की सलाह दे रही है। साफ़ साफ़ नज़र आ रहा है कि दिल्ली के लोगों का अब घर से बाहर निकलना काफ़ी हानिकारक साबित हो रहा है दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने निजी संस्थानों और कार्यालयों से भी वर्क फ़्रॉम होम की शुरुआत का आग्रह किया है स्वास्थ्य स्वच्छता परिवहन बिजली आपूर्ति वाह आपातकालीन सेवा पूरी क्षमता से जारी रहने की संभावना है।

वायु प्रदूषण के चलते लोगों को आँखों में जलन साँस लेने में परेशानी और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं सामने आ रही है गोपाल राय ने पीक आवर्स में वाहनों की भीड़ कम करने के लिए निजी कार्यालय का समय बदलने को कहा है दरअसल बीते कुछ दिनों से दिल्ली की वायु गुणवत्ता अत्यंत गंभीर स्थिति में पहुँच गई है इसके बाद से रेस्पॉन्स एक्शन लेना पड़ रहा है। अगर हम दुनिया की टॉप वो सो प्रदूषण का शहरों की बात करें तो भारत के प्रदूषित शहरों की संख्या सबसे ज़्यादा नज़र आती है वहीं दूसरे नंबर पर चीन की इस स्थिति बनी हुई है भारतीय शहरों में ट्रैफ़िक पर भी चिंता जतायी गई है यातायात दबाव वाले शेयरों में मुम्बई शीर्ष पर है जहाँ प्रति किलोमीटर 430 वाहन सड़क पर होते हैं यह भी एक चिंता का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *