सारः

देश में ठंड का सिलसिला शुरू हो चुका है पहाड़ों से लेकर मैदानों तक ठण्ड में इज़ाफ़ा देखा जाने लगा है। घाटी में जम्मू कश्मीर में मशहूर पर्यटन स्थलों पर भी शनिवार को मौसम की पहली बर्फ़बारी देखी गई है जिससे देश के मैदानी इलाकों में भी ठंड के बढ़ने की संभावना है। ठंड की शुरुआत में पहाड़ी इलाकों में पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी भी देखी गई है लोग मौसम का लुफ्त उठाने परिवार के साथ पहाड़ों पर जा रहे हैं तो आइए जानते हैं मौसम की पूरी जानकारी विस्तार में।

विस्तारः

देश के लगभग सभी राज्यों में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है धीरे धीरे दिन पर दिन तापमान में गिरावट देखी जा रही है इसी के चलते देश के पहाड़ी राज्यों में भी ठंड में इज़ाफ़ा देखा गया है साथ ही शनिवार को कई पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी की शुरुआत भी हो गई है जिसका लुफ्त उठाने पर्यटक बड़ी संख्या में पहाड़ों की ओर रुख़ कर रहे हैं। बता दें कि जहाँ पहाड़ी इलाकों में शनिवार को बर्फ़बारी देखी गई तो उन्हीं के मैदानी इलाकों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश भी देखी गई जिससे मौसम सुहावना हो गया और पर्यटकों ने मौसम का ख़ूब लुफ्त उठाया। शनिवार को घाटी में सुबह शुरू हुआ हिमपात और रुको रुको कर जारी रहा जिसमें 23 इंच तक बर्फ़ की चादर बिछ गई बांदीपुरा ज़िले में गुरेज़ कुपवाड़ा में माचिल शोपियां में मुग़ल रोड समेत घाटी के अन्य कई ऊपरी इलाकों में भी हिमपात से ढक गए मौसम विभाग की मानें तो23 नवंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा और चौबीस नवंबर के बाद फिर से बर्फ़बारी होने की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी होने से मैदानी इलाकों में भी ठंड में इज़ाफ़ा होने की संभावना साफ़ नज़र आ रही है। उत्तरी भारत हो मध्यभारत हो या दक्षिण भारत और देश के अन्य हिस्से सभी में अब ठंड में इज़ाफ़ा देखने को मिलने लगा है और साथ ही यह संभावना जतायी जा रही है कि आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी पढ़ने लग सकती है।

हवा ने पलटा अपना रुख़ से भी सर्दी में बढ़ोतरीः

सभी राज्यों में सर्दी ने अपनी दस्तक दे दी है और अब दिन पर दिन तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले साल के मुक़ाबले नवंबर में इस बार रात का तापमान कम दिखाई दे रहा है यह ज़्यादा ठण्ड भी दबाव पड़ रही है जब हवा पलट गई है। मध्य भारत में उत्तरी हवाएँ ग्वालियर होकर आने की बजाए पूर्वी हिस्से से घूम कर आ रही है 2023 में 10से 16नवंबर तक एक हफ़्ते में रात का औसत तापमान 15.4 डिग्री रहा था इस बार इस अवधि में यह तापमान 1.8डिग्री कम होकर 14.3 डिग्री हो गया है। साथ ही अभी दिन और रात के तापमान में काफ़ी अंतर देखने को मिल रहा है शनिवार को मध्य भारत में देने का तापमान 30.1 डिग्री रहा तो वहीं रात का तापमान 12.6 डिग्री दर्ज किया गया मौसम विशेषज्ञों की मानें तो रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।

सर्दी में होगा इज़ाफ़ा तो मिलेगी प्रदूषण से मुक्तिः

देश के कई राज्यों में प्रदूषण का स्तर दिवाली के बाद लगातार बढ़ता देखा जा रहा है कि दिल्ली की तरह ही मध्यभारत के कई ज़िलों में भी हवा की गुणवत्ता में काफ़ी गिरावट देखी गई है। ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि सर्दी के बढ़ने और तापमान में गिरावट होने पर प्रदूषण से राहत मिल सकती है वहीं सरकार द्वारा ऐसे ब्लैक स्पॉट जहाँ से वायु प्रदूषण को बढ़ोतरी मिलती है उन्हें पूरी तरह रोक दिया गया है जब तक वायु की गुणवत्ता में अंतर नहीं देखा जाता है। वायु प्रदूषण के कारण लोगों को घरों से बाहर निकलते वक़्त मास्क पहन कर निकलना पड़ रहा है। जो सेहत के लिए काफ़ी ज़रूरी भी हो गया है।

बर्फ़बारी का लुफ्त उठाने पहाड़ों पर पहुँच रहे पर्यटकः

सर्दी का मौसम शुरू होते ही पहाड़ों पर मौसम सुहावना होने लगता है कुछ ऐसा ही इस सीज़न में भी देखा जाने लगा है शनिवार को पहाड़ी राज्यों में कहीं ज़्यादा भारी देखी गई इसके चलते है बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठाने पर्यटक काफ़ी संख्या में पहाड़ों की ओर रुख़ कर रहे हैं लोग अपनी फ़ैमिली के साथ पहाड़ों पर मौसम का मज़ा लेने के लिए छुट्टियाँ मनाने पहुँच रहे हैं। बता दें कि जहाँ पहाड़ी इलाकों में शनिवार को बर्फ़बारी देखी गई तो उन्हीं के मैदानी इलाकों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश भी देखी गई जिससे मौसम सुहावना हो गया और पर्यटकों ने मौसम का ख़ूब लुफ्त उठाया। मौसम विभाग की मानें तो23 नवंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा और चौबीस नवंबर के बाद फिर से बर्फ़बारी होने की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी होने से मैदानी इलाकों में भी ठंड में इज़ाफ़ा होने की संभावना साफ़ नज़र आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *