सार :

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ हर दिन बेहतर कमाई कर रही है। अमर कौशिक की इस फिल्म ने 15 अगस्त थिएटर्स में दस्तक दी थी। इस फिल्म ने न सिर्फ ओपनिंग डे पर बल्कि उसके बाद भी हर दिन बम्पर कमाई कर रही है। मूवी के गाने भी खूब ट्रेंड कर रहे हैं। फिल्म जल्द ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। तो आईए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से।

विस्तार :

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ भी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है। ‘स्त्री 2’ भी हर दिन जमकर कमा रही है। मूवी के गाने भी खूब ट्रेंड कर रहे हैं। वहीं, ‘स्त्री 2’ की आंधी के आगे जॉन अब्राहम की ‘वेद’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ खुद को बचा नहीं पाई। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी के 14वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। इस फिल्म ने अब तक कलेक्शन के आधार पर कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को धूल चटाई है। जिसमें फिल्म ने केजीएफ 2 को पछाड़ दिया है। जिस तरह से फिलहाल स्त्री 2 की कमाई का सिलसिला चल रहा है। उसे देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि तीसरे वीकेंड तक निर्देशक अमर कौशिक की ये फिल्म 500 करोड़ के क्लब में एंट्री लेगी। इससे पहले पठान, गदर 2, जवान और एनिमल जैसी हिंदी मूवीज ये कमाल कर चुकी हैं।

जहां ये फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते में ही साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी तो वहीं 13वें दिन फिल्म इंड़ियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में भी पहुंच गईं है। मैडॉक स्टूडियो नहीं आपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए वर्ल्ड वाइड फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है। इसके मुताबिक फिल्म 600 करोड़ को पार करने वाली है। फिल्म की कहानी इतनी दमदार है कि वह लोगों को अपनी ओर से ध्यान हटाने नहीं दे रही है। फुल पैसा वसूल होने के साथ साथ फिल्म पूरी तरह इंगेज करने वाली है अपने पूरे समय में फिल फिल्म से एक भी सीन मिस नहीं किया जा सकता।

स्त्री 2’ अमर कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म है. ये साल 2018 में आई ‘स्त्री’ की सीक्वल है। ‘स्त्री 2’ में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी चंदेरी शहर में रहने वाले सरकटा भूत के इर्द-गिर्द घूमती है। वीकएंड के अलावा वर्किंग डेज पर भी इस फिल्म की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ट्विनिंग और पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना के मजेदार डायलॉग्स सुनने के लिए लोग वर्किंग डेज पर भी सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं।

फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन :

फिल्म ने ओपनिंग डे पर 51.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके ओपनिंग डे कलेक्शन ने कई फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे कर दिया। ऐसे में अब फिल्म के गुरुवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। रिपोर्टस के अनुसार ‘स्त्री 2’ ने 15वें दिन खबर लिखने तक 1.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 425.88 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। उम्मीद है कि फाइनल रिपोर्ट आने तक इसकी कमाई और भी बेहतर होगी। ‘स्त्री 2’ अब बस कुछ ही कदम दूर है 500 करोड़ का आंकड़ा छूने में। और वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 600 करोड रुपए से पर होने वाला है। जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ स्टारर इस मूवी को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इस बीच वेदा के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ताजा रिपोर्ट सामने आ गई है। फिल्ममेकर निखिल अडवाणी की वेदा एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर है, जिसका अंदाजा ट्रेलर से ही लग गया था। सिनेमाघरों में रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया भी फैंस के बीच जॉन की वेदा चर्चा का विषय बन गई है। इस बीच वेदा के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। वेदा के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ताजा जानकारी पेश की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *