बीती रात से मॉनसून ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है राजधानी में मॉनसून ने 2 घंटे में 3 इंच बारिश करवाई ।
4 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने अब मॉनसून को हरी झंडी दिखाते हुए कहां है कि मॉनसून ने अब दुगनी रफ़्तार से आगे बढ़ने की ठान ली है। मॉनसून आप देश के सभी राज्यों में पहुंच चुका है राजधानी भोपाल सहित दिल्ली-मुंबई को कवर कर चुका है और दुगनी रफ्र से आगे बढ़ रहा है।
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि कई राज्यों और मध्य प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी करना पड़ा है। नर्मदापुरम ,बैतूल ,हरदा ,जबलपुर ,नरसिंहपुर और मंडला में 27 जून को रेड अलर्ट । रतलाम, उज्जैन ,देवास ,शाजापुर ,आगर मालवा ,नीमच में 28 जून। छिंदवाड़ा सिवनी और बालाघाट में 27 28 जून ,सीहोर में 29 जून को रेड अलर्ट है।