मध्य प्रदेश के कई शहरों में भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर में टमाटर ₹100 से लेकर ₹120 प्रति किलो बेचा जा रहा है।

टमाटर की कीमत अचानक बढ़ने से लोगों का बजट बिगड़ गया है लोगों का कहना है कि टमाटर की कीमतें अचानक से बढ़ गई हैं जिस कारण हमने उसे खरीदना बंद कर दिया है। राजस्थान से नहीं हो पा रही है मध्यप्रदेश में टमाटर की आपूर्ति इस कारण भोपाल इंदौर में टमाटर के दाम ₹100 से ₹120 तक हो गए हैं और बारिश के चलते फसल खराब हो गई है जिससे आने वाले समय में टमाटर के दाम और अधिक ऊंचाई छू सकते हैं।

एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर में मांग के मुकाबले कम आपूर्ति के चलते टमाटर का भाव ₹110 प्रति किलो हो गया है सब्जी के एक प्रमुख कार्रवाई संगठन ने मंगलवार को यह जानकारी दी है कि इंदौर की देवी अहिल्या बाई होलकर सब्जी मंडी में कार्रवाई संघ के अध्यक्ष सुंदरदास मखीजा ने बताया कि इन दिनों मंडी में केवल महाराष्ट्र से समाज टमाटर आप आ रहा है जबकि राजस्थान में बारिश के चलते टमाटर की फसल में खराब हो गई है और मध्य प्रदेश में टमाटर की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

मांग के मुकाबले कम आपूर्ति के चलते टमाटर के थोक के भाव 70 से ₹80 प्रति किलो चल रहे हैं वहीं खुदरा बाजार के रेट ₹100 से ₹120 प्रति किलो के ऊंचे भाव मैं बिक रहा है।

मंडी में टमाटर लेने आए ग्राहकों ने बताया कि हमारी कमाई नहीं बढ़ रही है लेकिन महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है मैंने ₹ 120 प्रति किलो के दाम से टमाटर खरीदा है जो कभी ₹20 किलो के भाव में बिक रहा था।

मध्य प्रदेश में 1 सप्ताह पहले टमाटर के बाद 10 से ₹20 प्रति किलो था राज्य में मानसून की दस्तक देने के साथ ही टमाटर के भाव बढ़ते चले गए और लोगों का बजट बिगड़ गया खुले में टमाटर सॉस ₹120 प्रति किलो के विक्रय करण लोगों की थाली से टमाटर गायब होता जा रहा है टमाटर के दाम ₹100 ₹120 पहुंचने के कारण लोगों ने टमाटर खरीदना ही बंद कर दिया है।

भोपाल के आसपास के शहरों में भी जैसे सीहोर रायसेन विदिशा में भी टमाटर के भाव ₹120 किलो हो गए हैं और टमाटर के भाव आसमान को दिनों दन छूते जा रहे हैं।

महीने भर पहले टमाटर का रेट ₹10 प्रति किलो था सही बात नहीं मिलने के कारण किसान टमाटर सड़कों पर फेंक रहे थे लेकिन टमाटर की अचानक कीमत बढ़ने से आम आदमी परेशान हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *