एमपी टूरिज्म की ओर से स्कूली बच्चों के लिए टूरिज्म क्विज़ का आयोजन किया गया है। जिसमें कि स्कूली बच्चों को पंजीयन कराकर टूरिज्म क्विज में भाग लेना है।
बता दें कि एमपी टूरिज्म की ओर से स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए यह क्विज़ आयोजन किया जाएगा इसके लिए पंजीयन इन दिनों चल रहे हैं। पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 12 जुलाई निर्धारित की गई है इसमें शामिल होने के लिए पंजीयन स्कूलों को करना होगा। इसके अलग-अलग राउंड होंगे। पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, इसमें चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय क्विज में शामिल हो सकेंगे। दूसरे चरण का आयोजन भोपाल में किया जाएगा।
बता दें कि इस क्विज में भाग लेने के लिए बच्चों का पंजीयन स्कूलों को करना होगा इच्छुक विद्यार्थी पंजीयन कराने के लिए अपने स्कूलों में नाम दर्ज कराकर स्कूलों के द्वारा इस टूरिज्म क्विज में पंजीयन करा सकते हैं।