मध्यप्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 385 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। विभाग ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,आंगनवाड़ी हेल्पर और मिनी हेल्पर के पदों पर यह भर्तियां निकाली हैं। जिनका सिलेक्शन इंटरव्यू के बेस पर किया जाएगा।
बता दें कि यहां कि मध्य प्रदेश में यह भर्तियां इंदौर, धार ,झाबुआ ,अलीराजपुर ,खरगोन ,खंडवा ,बड़वानी ,बुरहानपुर में निकाली गई है विभाग ने यह भर्तियां ऑफलाइन मोड में करने का फैसला किया है तथा इन भर्तियों के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड पर किए जाना है।
आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि आवेदन पत्र के साथ जरूरी डाक्यूमेंट्स संलग्न करना है और अपने जिले के बाल विकास कार्यालय में उसे जमा करवाना है। इसके लिए आवेदन 13 जुलाई से शुरू हो गए हैं और इसकी अंतिम तिथि 14अगस्त है अतः 18 से 45 साल की महिलाएं इसके लिए आवेदन कर सकती है