एसएससी(SSC) ने जूनियर इंजीनियर के 1300 से ज्यादा पदों पर भर्तियों का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया है। एसएससी जूनियर इंजीनियर नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री, डिप्लोमा है। ऐसे धारक महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों उम्मीदवारों के लिए यह पद जारी किए गए हैं। अतः इच्छुक उम्मीदवार 26 जुलाई से 16 अगस्त तक अपने आवेदन ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं।
18 से 30 वर्ष तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और उम्र में छूट नियमानुसार दी जाएगी। 26 जुलाई से यह नोटिफिकेशन जारी हुआ है। अतः आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक एसएससी की ऑफिशियल साइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं आवेदन का मोड ऑनलाइन रहेगा।