भारत के उत्तर और पूर्वी भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है।भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं। वहीं लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है , लोग अपने दिनचर्या रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पा रहे हैं। बारिश के चलते कई जगह जलभराव की समस्या पैदा हो गई है, तो कहीं बाड़े आ गई है। पहाड़ी इलाकों में लगातार लैंडस्लाइड्स हो रही है और कहीं बादल फट रहे हैं जिससे लगातार भयावह तस्वीरें सामने आ रही है। हिमाचल और उत्तराखंड की बात करें तो हिमाचल में भारी बारिश के चलते शिमला के इलाकों में बादल फट गए हैं।

लोगों के वन संपदा, घर ,गाड़ी, वाहन आदि को बहुत नुकसान पहुंचा है। वहीं किसानों की जमीनों में पानी भराव के कारण भारी नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश के शिमला में शिव बाबरी मंदिर में भारी नुकसान हुआ है। वहीं कई रास्ते और हाईवे रोड बंद हो चुके हैं। दो हजार से ज्यादा रूट बंद हो गए हैं, पहाड़ी इलाकों में पर्यटन पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। जिससे इन इलाकों को सबसे ज्यादा मुनाफा होता है वही अभी बंद है।

वही लगातार आसमान से आफत बरस रही है। भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सुबह-सुबह एक शिव मंदिर जिसे शिव बाबरी मंदिर कहा जाता है वहां लैंडस्लाइड के चलते वह ढह गया। जिससे कि वहां पूजा करने गए भक्तजन भी मलवे में दब गए। लैंडस्लाइड के चलते यह हादसा हुआ बड़े-बड़े पेड़ होने के कारण गिर गए। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लोगों को लगातार मलवे से निकालजा रहा है ,कुछ लोगों की जान जाने की भी खबरें सामने आए हैं। यह हादसा सुबह लगभग 7:30 बजे का बताया जा रहा है। मलबे में 20 से 25 लोगों के दबे होने की संभावना है। स्थानीय पुलिस और रक्षा समितियों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *