बीते हफ्तों में टमाटर की कीमतों ने आसमान की ऊंचाइयां छू ली थी। 200 से 250 तक की कीमतों में टमाटर बिकने लगा था। ऐसा इसीलिए हुआ, क्योंकि देश के टमाटर उत्पादन करने वाले राज्यों में फसल के खराब होने के कारण टमाटर खराब हो गया और बाहर से टमाटर बुलवाया गया या फिर कुछ राज्यों में ही उत्पादन हो रहा था।
जिससे कि इनकी कीमतों में लगातार इजाफा हो होता गया और फिर आम आदमी की थाली से टमाटर गायब होने लगा। लेकिन अब टमाटर की कीमतों में सुधार करने और उन्हें सही ट्रैक पर लाने के लिए सरकार ने विदेश से टमाटर मंगवाने का फैसला किया।
बीते हफ्ते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह ऐलान किया था कि टमाटर नेपाल से बुलवाया जा रहा है और वह टमाटर की कीमतों में अब कमी करेंगे। जिससे कि टमाटर ₹70 किलो तक हो गया था कुछ राज्यों में यह 200 से ₹100 तक की कीमतों में आ गया था। लेकिन अब खबरें आ रही है कि 70 और 100 से भी कम में बिकने वाला है टमाटर। टमाटर की कीमत ₹50 किलो तक हो सकती है।
बता दें कि सहकारी समितियों में टमाटर की कीमतों को ₹70 से और ₹100 से भी कम करने का फैसला किया है अब टमाटर कुछ ही दिनों में ₹50 किलो तक बिक लगेगा।