G20 समिट 2023 की अध्यक्षता भारत ने की, भारत ने मेहमानों का गर्म जोशी से स्वागत किया। इस बार जी-20 समिट की थीम “वसुदेव कुटुंबकम” रखी गई थी। पिछले साल G-20 की अध्यक्षता इंडोनेशिया ने की और इस साल भारत ने यह जिम्मेदारी संभाली और मेहमानों का गर्म जोशी से स्वागत किया। इसी बीच समिट में कई अहम फैसले भी लिए गए और कई समझौते भी हुए। जी-20 समिट के दूसरे और आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल के लिए जी-20 समिट की अध्यक्षता का कार्यभार ब्राजील के राष्ट्रपति को सौंप दिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने g20 समिट के समापन की घोषणा की। अब अगले साल जी-20 समिट ब्राजील में होगी। इसके लिए पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को बधाई भी दी।
बता दें कि इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने यूएनएससी के विस्तार की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि UNSC के स्थापना के वक्त जितने देश इसमें शामिल थे उतने ही देश अभी तक है। इसमें स्थाई देश की संख्या बढ़ानी चाहिए।
इससे पहले तीसरे सेशन के दौरान घोषणा पत्र पर औपचारिक मोहर लगाई गई। शिखर सम्मेलन शुरू होने से ठीक पहले ब्राजील और इंडोनेशिया के राष्ट्रपतियों ने पीएम मोदी को पौधे भी भेंट किया वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन वियतनाम दौरे के लिए रवाना हो गए।
G20 लीडर्स पहुंचे राजघाट: g20 समिट के दूसरे और आखिरी दिन जी20 लीडर्स और मेहमान ने देश के नेताओं के साथ राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। राजघाट पर प्रधानमंत्री मोदी ने सभी नेताओं को खादी के शॉल के साथ स्वागत किया सभी नेताओं को राजघाट के बारे में भी बताया।