रेलवे में नौकरी करने के लिए तैयारी कर रहे युवक और युवतियों के लिए सुनहरा मौका आ गया है। पूर्वी रेलवे में रेलवे भर्ती सेल ने अप्रेंटिस के 3115 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन मांगे हैं। इनमें फिटर, वेल्डर, टर्नर, पेंटर सहित अन्य कई पद शमिल है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई और 10वीं पास कर रखी हो। उम्र 24 वर्ष तक की होनी चाहिए। जिसमें आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
अतः इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 अक्टूबर तक अपने-अपने आवेदन पूर्वी रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है जबकि एससी, एसटी के लिए शुल्क माफ है और अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट rrcrecruit.co.in पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।