अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग किए हुए छात्र और छात्राओं के लिए जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और सरकारी संस्थानों में इंजीनियर के पद पर पदस्थ होना चाहते हैं उनके लिए एक सुनहरा मौका आ गया है। तेलंगाना में इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियरों के पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। यह वैकेंसी तेलंगाना स्टेट पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड विभाग ने निकाली है।
विभाग ने अस्सिटेंट इंजीनियर के पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती नोटिफिकेशन जारी करते हुए विभाग ने कुल 339 पदों पर आवेदन मांगे हैं। यह आवेदन 29 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तेलंगाना स्टेट पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पूरा पढ़ सकते हैं और पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है और अधिक जानकारी जैसे: सैलरी ,सिलेक्शन प्रोसेस, योग्यता ,महत्वपूर्ण तारीख, फीस ,आरक्षण आदि की जानकारी के लिए आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.tsgenco.co.in/ पर जाकर विजिट कर सकते हैं और इस वैकेंसी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।