सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवक और युवतियों को सूचित किया जाता है कि इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग में नौकरी करने का एक सुनहरा मौका सरकार ने दिया है। रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें डीजीएम सहित विभिन्न 23 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। इन पदों में भर्ती के लिए विभाग ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन भी मांगे हैं। यह आवेदन ऑल ओवर इंडिया के लिए है अन्यथा इन पदों के लिए इंडिया के किसी भी कोने से योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन जमा कर सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य छात्र एवं छात्राओं को इस नोटिफिकेशन के जरिए अप्लाई करने के लिए सूचित किया जा रहा है। इन पदों के लिए आवेदन 18 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं एवं इसकी अंतिम तारीख 20 नवंबर रखी गई है। अतः इससे पहले इच्छुक छात्र छात्राएं अपने आवेदन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं। अंतिम तिथि निकलने के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन इंटरनेशनल लिमिटेड मैं निकली वैकेंसी के लिए अन्य जानकारी जैसे: सिलेक्शन प्रोसेस, सैलरी, पदों के नाम, फीस डिटेल आदि के लिए आप विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विसिट कर सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन करता की अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए ध्यान रहे कि इरकॉन रिक्रूटमेंट एज लिमिट में छूट एवं अन्य जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखना ना भूले।
आवेदन कैसे करें:
- उम्मीदवारों को सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन चेक करना होगा और सारी जानकारियां ध्यान से पढ़ें।
- इसके बाद आवेदन संबंधित सभी दस्तावेज तैयार कर लें नीचे दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट www.ircon.org
- सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरे एवं मांगे गए डॉक्यूमेंट जैसे की फोटो ,सर्टिफिकेट इत्यादि अपलोड करें।
- यदि अब आवेदन फीस एप्लीकेबल हो तो ऑनलाइन फीस भर और प्रिंट आउट ले लें ताकि आगे भविष्य में कोई परेशानी ना हो।