वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी इस बार भारत के हिस्से आई है भारत के कई अलग-अलग स्टेडियम में यह मैच रखे गए हैं। इस वर्ल्ड कप में टोटल 48 मैच होने हैं जिसमें से 34 व मैच आज नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। वही मेजबान टीम भारत का अगला मैच 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला जाएगा। 5 नवंबर को होने वाला मैच दक्षिण अफ्रीका और भारत दोनों के लिए ही बहुत अहम होगा।

IND Vs SA :

भारत का अगला मैच जो 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के साथ ईडन गार्डन कोलकाता में खेला जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका का यह मैच वर्ल्ड कप का 37 व मैच होगा और इस वर्ल्ड कप का एक बहुत ही शानदार मुकाबला भी होगा। इस मुकाबले का भारत की जनता और वर्ल्ड कप के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि यह दोनों टीमें ही वर्ल्ड कप 2023 की टॉप टीम में है भारत अंक तालिका में सबसे ऊपर नजर आ रहा है वहीं दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका नजर आ रहा है भारत जहां अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है वहीं दक्षिण अफ्रीका केवल एक मैच हारी है।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज लगातार विशाल स्कोर अपनी विपक्षी टीमों के सामने बना रहे हैं और उन्हें शानदार मात दे रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के प्लेयर्स बल्लेबाज 300 और 350 से अधिक का स्कोर टीमों के सामने रख रहे हैं अब भारत के सामने यह एक चुनौती है कि वह किस तरह दक्षिण अफ्रीका को रोकते हैं और कैसे उनका सामना करते हैं।

अब अगर भारत के प्लेयर्स की बात की जाए तो भारत तो टॉप पर चल ही रहा है और इस बार भारत के सभी प्लेयर्स फॉर्म में चल रहे हैं चाहे वह बल्लेबाज हो या गेंदबाज सब अपना शानदार प्रदर्शन देते हुए यह वर्ल्ड कप में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।

क्या हार्दिक पांड्या की होगी वापसी?

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम भले ही मुकाबला जीत रही हो मगर टीम मैनेजमेंट अभी भी हार्दिक पांड्या के बाहर होने की वजह से काफी परेशान है मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि वह जल्द ही फिट होकर वापसी कर लेंगे मगर इसी बीच मैनेजमेंट और फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया है की हार्दिक पांड्या अभी भी फिट नहीं हुए हैं और वह साउथ अफ्रीका के साथ 5 नवंबर को होने वाले मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। ऐसे में उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा यह सबसे बड़े सवाल हैं तो लिए जाने की आखिर पूरा मामला क्या है और कब तक हार्दिक पांड्या की हो सकती है वापसी!

5 नवंबर को भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका की टीम से होने वाला है जिसे पहले मिली रिपोर्ट में बताया जा चुका है की हार्दिक पांड्या उस मुकाबले में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हो सकेंगे। मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं जिस वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे ऐसे में उनकी जगह पर किसी अच्छे प्लेयर्स को खिलाने की चुनौती टीम के सामने है उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है और अभी तक उन्होंने मौके का ठीक-ठाक फायदा भी उठाया है सूर्य ने अब तक कुल दो मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 51 रन बनाए हैं। पहले मुकाबले में वह कुछ खास नहीं कर सके थे और रन आउट के रूप में विकेट गवा दिया था। मगर पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 49 रनों को मैच जित पारी खेली थी। इस वजह से टीम मैनेजमेंट उन्हें आगे भी मौका दे सकता है और प्लेइंग इलेवन में उनका नाम शामिल हो सकता है।

भारत की टीम है शानदार:

भारतीय टीम इस बार शानदार प्लेयर्स और बल्लेबाजों से सजी हुई है गेंदबाज भी अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं कुछ समय पहले बांग्लादेश के साथ हुए मैच में भारत के स्टार प्लेयर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे लेकिन उनकी जगह दूसरे प्लेयर्स को दी गई और उन्होंने भी शानदार प्रदर्शन किया है। यानी इस बार भारत के सभी प्लेयर्स फॉर्म में चल रहे हैं और भारत के हारने के चांसेस बहुत कम है। इस बार भारत की टीम अपने सामने किसी भी टीम को टिकने ही नहीं दे रही है भारत के बॉलर्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं चाहे वह बुमराह हो, शमी हो ,या कुलदीप और सिराज सभी अपना हंड्रेड परसेंट देते नजर आ रहे हैं। अब एक चुनौती दक्षिण अफ्रीका के सामने भी है कि वह किस तरह भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक पाते हैं और रन बना पाते हैं अभी तक दक्षिण अफ्रीका ने सभी टीमों के सामने 300 से ज्यादा का स्कोर रखा है अब देखना यह होगा कि 5 नवंबर को ईडन गार्डन में होने वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज किस तरह भारत के गेंदबाजों के सामने टिकेंगे।

कैसे चोटिल हुए हार्दिक पांड्या:-

भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज, गेंदबाज, ऑलराउंडर और उप कप्तान हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप के दौरान होने वाले भारत और बांग्लादेश के मैच में बोलिंग करते हुए अपनी ही बॉल को पकड़ने के लिए दौड़ते वक्त पैर मुड़ जाने से बॉडी का बैलेंस खराब हो गया जिससे कि वह बुरी तरह चोटिल हो गए। जिस वजह से वह लगातार हो रहे मुकाबले में शामिल नहीं हो पा रहे हैं सभी फैंस को उम्मीद थी कि वह जल्द ही रिकवर होकर मैच में वापसी करेंगे लेकिन वह हाल ही में हुए मैच भारत का श्रीलंका के साथ हुए मैच में भी वापसी नहीं कर पाए हालांकि यह मैच इतना ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं था लेकिन दर्शकों और हार्दिक पांड्या के फैंस को यह उम्मीद थी की हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं।

मगर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि उन्हें उसे मुकाबले को भी मिस करना पड़ेगा वह अभी भी फिट नहीं हुए हैं जिससे कि दर्शक उन्हें अभी खेलता नहीं देख सकते। और टीम चाहेगी के वह सेमीफाइनल और फाइनल में वापसी करें ताकि वह अपना प्रदर्शन अच्छी तरह दे पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *