देश में मौसम के हाल हर क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग दर्ज किया जा रहे हैं कहीं तेज बर्फबारी से ठंड बढ़ रही है तो कहीं बादल छाए रहने से ठंड में कमी आई है तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश के चलते लोगों को बारिश और ठंड का डबल अटैक झेलना पड़ रहा है कहीं मौसम शुष्क बना हुआ है और अब नए पश्चिमी विक्षोभ से फिर देश के मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई जा रही है।

भारत के उत्तर पश्चिम और उत्तरी क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है क्योंकि यहां पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी से यहां से आ रही शीत लहर के कारण सटे राज्यों में लगातार तेज ठंड पड़ रही है वहीं पूर्वी राज्यों में बांग्लादेश में एक्टिव परवर्ती परिसंचरण के कारण डिप्रेशन बना हुआ है और यहां पूर्वी राज्यों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है वहीं अगर मध्य भारत की बात की जाए तो यहां हवा का रुख बदल चुका है शीत लहर का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है और अब यहां कई जिलों में बादल छाए रहे ने की वजह से तापमान में तेजी से उछाल आया है।

मध्य प्रदेश मौसम के हाल:-

मध्य प्रदेश में मौसम अभी शुष्क बना हुआ है। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा घना घना कोहरा और कहीं-कहीं बहुत घना कोहरा हो रहा है जिससे लोगों को सुबह-सुबह काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही विजिबिलिटी भी बहुत कम हो गई है यह कोर धूप खेलने के साथ ही चाटना शुरू होता है इससे पहले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस कोहरे के होने से तापमान में ज्यादा कमी देखी नहीं जा रही है मध्य प्रदेश के सभी जिलों में ठंड में काफी कमी आई है।

अगर बीते दिन के मौसम की बात करें तो यहां आसमान में आंशिक बादल छाए रहे जिसकी वजह से तापमान में भारी उछाल देखने को मिला दिन का ताप अधिकतम तापमान 28 डिग्री और रात का अधिकतम तापमान 12 से 14 डिग्री के होने के बीच होने की संभावना है। वही आसमान में बादल छाए रहने से धुंध की समस्या भी पैदा हुई। मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन बादल छाए रहने की वजह से तापमान में भारी उछाल देखने को मिल रहा है आने वाले दिनों में भी मौसम में कोई खास बदलाव न होने की संभावना जताई गई है।

जहां देश के पूर्वी राज्यों में बारिश देखने को मिल रही है और उत्तरी राज्यों में तापमान में तेजी से कमी आ रही है और बर्फबारी हो रही है उसके मुकाबले मध्य भारत में मौसम बिल्कुल अलग मिजाज का हो चुका है यहां ठंड बहुत कम हो गई है लोगों का पूरा दिन बिना किसी गर्म कपड़े के ही गुजर जाता है साथ ही रात में थोड़ी सी ठंड की वजह से गर्म कपड़े पहनना पड़ रहे हैं मौसम विभाग की माने तो न्यू ईयर भी इसी तरह के मौसम में बीतेगा और यहां आने वाले दिनों में कोई खास मौसम में बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

कब बदलेगा मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज?

मध्य प्रदेश के मौसम के मिजाज की बात करें तो अभी मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान में भारी उछाल देखने को मिल रहा है ठंड में काफी कमी आई है। मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश के मौसम में अब ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा लेकिन जनवरी के दूसरी अभी के शुरुआत से यहां मौसम थोड़ा बदल सकता है और ठंड में इजाफा हो सकता है साथ ही उत्तर भारत में एक और नया पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जो की 30 दिसंबर से अपना असर दिखना शुरू करेगा।

क्या नए पश्चिमी विक्षोभ के आने से मध्य प्रदेश में बढ़ेगी ठंड?

30 दिसंबर से सक्रिय हो रहे इस नए पश्चिमी विक्षोभ का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है जिससे की तापमान में कमी आ सकती है और ठंड में इजाफा हो सकता है साथ ही यहां हल्की से मध्यम बारिश शुरू भी हो सकती है। लेकिन इस पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादातर यूपी बिहार और देश के उत्तर ही राज्यों में ही ज्यादा देखने को मिलेगा। अभी मध्य प्रदेश में बादल छाए रहने की वजह से तापमान में उछाल देखने को मिल रहा है आने वाले कुछ दिनों में यहां मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा लेकिन पश्चिमी विक्षोभ का असर मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में देखने को मिल सकता है।

अगर इस नए पश्चिमी विक्षोभ के आने से ठंड बढ़ने की बात की जाए तो मध्य प्रदेश के मौसम में इस पश्चिमी विक्षों का कोई ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा और साथ ही ठंड में बहुत ज्यादा उछाल नहीं आएगा। तापमान में कुछ डिग्री की कमी आ सकती है लेकिन यहां कड़ाके की ठंड इस पश्चिमी विक्षोभ से देखने को नहीं मिलेगी। अगर मौसम विभाग की माने तो कड़ाके की ठंड का दौर तो शीतलहर के चलने से ही शुरू होगा। अगर हवा का रुख बदल जाता है तो मध्य प्रदेश में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *