देश के सभी राज्यों में इस बार दिसंबर में और जनवरी की शुरुआती सप्ताह में जमकर सर्दी पड़ी उत्तर भारत में सर्दी का दौर अभी भी जारी है। मौसम विभाग के द्वारा कल उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पढ़ने की चेतावनी दी गई थी साथ ही उत्तर प्रदेश में सीवियर कोल्ड डे अलर्ट कर दिया गया था। उत्तर भारत में लोगों को कड़ाके की सर्दी के साथ-साथ कोहरे का डबल अटैक देखने को मिल रहा है क्योंकि कुछ दिनों पहले ही एक्टिव हुए एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है।

उत्तर भारत में कोहरे और कड़ाके की सर्दी की दोहरी मार:-

उत्तर भारत में दिसंबर के महीने से ही कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू है और अभी भी यहां पर लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिली है पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रहे बर्फबारी बारिश और कोहरे के चलते यहां से आ रही बर्फीली हवाओं ने उत्तर भारत के मैदानी राज्यों की सर्दी को काफी बड़ा दिया है शीत लहर के चलने से उत्तर भारत के मैदानी राज्यों का तापमान लगातार गिरता जा रहा है और लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है साथ ही मौसम विभाग द्वारा इन जिलों इन राज्यों में सीवियर कोल्ड डे अलर्ट जारी कर दिया है।

कड़ाके की सर्दी पड़ने की वजह से और कोहरा रहने की वजह से विजिबिलिटी जीरो हो चुकी है। साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा कई जगह स्कूलों और कॉलेजो की छुट्टियां कर दी गई है साथ ही कई दफ्तरों के टाइमिंग को बदल दिया गया है। सुबह से ही कोहरा छाने की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है जिससे कि यातायात में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लोगों को अपने निर्धारित समय से लेट चल रही ट्रेनों के लिए घंटो इंतजार करना पड़ रहा है।

घना कोहरा होने की वजह से कई जगह दुर्घटनाओं की खबरें भी सामने आई है। इन सभी दिक्कतों के चलते अब लोगों को ठंड और कोहरे से राहत चाहिए लेकिन मौसम विभाग की माने तो कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है उसके बाद अब धीरे-धीरे मौसम में बदलाव होगा क्योंकि आज उत्तरायण है जिसकी वजह से मौसम में बदलाव की संभावनाएं हैं और ठंड में धीरे-धीरे कमी आने लगेगी।

उत्तर भारत के राज्यों को कब तक मिलेगी कड़ाके की सर्दी से राहत:-

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो अभी मौसम नाजुक बना हुआ है वही उत्तर प्रदेश बिहार पंजाब हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम में अभी कोई सुधार के आसार नजर नहीं आ रहे हैं मौसम विभाग की माने तो अभी मौसम में बदलाव नजर नहीं आएगा अभी एक हफ्ते तक मौसम के इसी तरह के रहने के आसार हैं साथ ही एक से दो डिग्री ऊपर नीचे तापमान में देखा जाएगा लेकिन अभी लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली।

देश के अन्य राज्यों जैसे मध्य प्रदेश गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा जैसा अभी भी देखा जा सकता है उतरन के बाद सर्दी में कमी आने लगती है और मौसम में गर्माहट बढ़ने लगती है लेकिन अभी देश के मौसम में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलने वाला जैसा कि उत्तर भारत में आने वाले दिनों में मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा उसी तरह मध्य भारत के राज्यों में भी ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है यहां अभी मौसम शुष्क बना हुआ है और आने वाले दिनों में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है लेकिन तापमान में ज्यादा कमी या ज्यादा उछाल आने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।

मौसम विभाग ने इन राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश का किया अलर्ट जारी: –

उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में शीतलहर की मार देखने को मिल रही है। बिहार भी शीतलहर की मार लोग झेल रहा हैं। वहीं कोहरे की मार भी लोगों को झेलना पड़ रहा है। गलन से बचने के लिए लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा है। रविवार को बिहार के कई जिलों में कोल्ड डे रहा। साथ ही अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के मुताबिक 16 जनवरी को ठंड से लोगों को राहत मिल सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण देखा जा सकता है। साथ ही 17 और 18 जनवरी को प्रदेश के गया, जमुई, औरंगाबाद और नवादा में हल्की बारिश हो सकती है। बादल छाए रहने की वजह से तापमान में थोड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *