देश के मौसम में करवट बदल ली है दे जहां देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी है और बर्फ की चादर से सारे राज्य धक चुके हैं वहीं मैदानी राज्यों में बारिश शुरू हो चुकी है यूपी बिहार समिति दिल्ली एनसीआर और दिल्ली के अन्य हिस्सों में बारिश जारी है आज यानी 2 फरवरी को बारिश से थोड़ी राहत मिलने के असर है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार 3 से 4 फरवरी को फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
जहां दिल्ली खड़के की सर्दी और कोहरे की मार झेल रही थी वहां आज बारिश के वजह से मौसम का ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है अभी भी उत्तर भारत में कोहरे से राहत नहीं मिली है सुबह से दोपहर तक कोहरा छाए रहने की समस्या हो रही है। जिसकी वजह से यातायात में काफी दिक्कतों का सामना हो रहा है ट्रेन में लेट चल रही है तो कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ रहा है वही फ्लाइट्स भी कैंसिल हो रही है तो कहीं कुछ अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही है।
बर्फ की चादर से ढके पहाड़ी राज्य:
उत्तर भारत के राज्यों में इन दिनों बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। देश के पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं, बीते दिन यानी गुरुवार को नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं। मौसम विभाग की मानें तो अभी पांच फरवरी तक मौसम का यही मिजाज रहने वाला है, हालांकि, 02 फरवरी को मैदानी इलाकों को बारिश से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने बताया है की बारिश थमने के बाद मौसम में बदलाव नजर आएंगे और कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने लगेगी।
मौसम पुर्वानुमान के अनुसार 02 और 03 फरवरी को उत्तराखंड के सुदूर इलाकों में मध्यम बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। 04 और 05 फरवरी को ज्यादा इलाकों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। वहीं, हिमाचल प्रदेश में 02 फरवरी को सुदूर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधिया देखने को मिलेंगी। वहीं, 03 फरवरी को ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 6 फरवरी तक मौसम इसी तरह का रहने की संभावना है जहां कभी बारिश देखने को मिलेगी तो कहीं मौसम साफ हो जाएगा।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 6 फरवरी के बाद मौसम में बदलाव नजर आने लगेंगे और कड़ाके की सर्दी कोरे आदि समस्याओं से छुटकारा मिलने लगेगा। मौसम में गर्माहट बढ़ने लगेगी साथ ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। इन दोनों भी दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है जहां दिल्ली का तापमान पहले 5 से 6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया जा रहा था वहां अब यह बढ़कर 9 डिग्री हो चुका है और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया है।
देश के अन्य इलाकों में हो रही बारिश:
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो आज उत्तर भारत में तो मौसम के हाल बेहाल हो रखे हैं साथ ही अन्य राज्यों जैसे गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। हरियाणा पंजाब दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है।
मौसम विभाग का मानना है कि जब उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने लगेगा तो उसे पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर थमने लगेगा साथ ही बारिश भी रुक जाएगी और मौसम में बदलाव नजर आएगा जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी और मौसम में गर्माहट आने लगेगी साथ ही ठंड की विदाई भी शुरू हो जाएगी।