रिलायंस डिज्नी मर्जर” को लेकर एक बड़ी खबर आ गई है। रिलायंस और डिज्नी के बीच एक ऐतिहासिक समझौता हो गया है। जो भारतीय मनोरंजन उद्योग में एक नए युग का आरंभ है। भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस बॉयकॉम 18 और वॉल्ट डिज्नी के बीच मर्जर को लेकर बड़ी खबर आ चुकी है इनके बीच समझौते पर मोहर लग चुकी है। जी हां यह 70000 करोड़ का सौदा अब हो चुका है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज और वाल्ट डिजनी ने बुधवार को भारत में अपने मीडिया ऑपरेशन का एलान कर दिया है।इस डील के बाद भारत की मीडिया और मनोरंजन जगत की सबसे बडी कम्पनी अस्तित्व में आयेगी। दोनों ही कंपनियों ने एक करार पर साइन कर दिया है। इस मर्जर के बाद बने ज्वाइंट वेंचर की वैल्यूएशन करीब 70,352 करोड़ होगा। रिलायंस की 63.14% और डिज्नी की 36.84 परसेंट हिस्सेदारी होगी।

रिलायंस ने किया बड़ा निवेश :

रिलायंस संयुक्त उपक्रम के तहत ओटीटी के कारोबार को बढ़ाने के लिए 11,500 करोड़ निवेश करेगी। बता दें कि यह सौदा 2024 की आखिरी तिमाही या 2025 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। मर्जर पूरा होने के बाद नए वेंचर को रिलाइंस द्वारा कंट्रोल किया जाएगा और ril के पास 16.34 फीसदी, वायकॉम 18 के पास 46.82 फीसदी और डिज्नी के पास 36.84 फीसदी हिस्सेदारी होगी। यह सौदा ओटीटी के कारोबार में एक नई क्रांति लाने का काम करेगा।

नीता अंबानी होगी चेयरपर्सन :

70000 करोड़ की इस डील की चेयरपर्सन, रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को नई कंपनी की चेयरपर्सन के रूप में बिजनेस में वापस ला दिया है। जहां कला-खेल और बॉलीवुड के साथ 60 वर्षीय नीता अंबानी का कनेक्शन और अनुभव बेहद काम आ सकता है। गौरतलब है कि नीता अंबानी ने बीते साल रिलायंस बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था और इस मर्जर के साथ उनकी जोरदार वापसी होने जा रही है।

संयुक्त उपक्रम में कई भाषाओं में 100 से अधिक चैनल और दो बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म शामिल होने वाले हैं इस डील की 75 करोड़ की नई व्यूयरशिप होगी। डिज्नी के 30,000 से अधिक कंटेंट के एक्सक्लूसिव राइट मिलेंगे।देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अब जल्द ही मीडिया की भी सबसे बड़ी कंपनियों में से एक होगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी के बीच होने वाली मर्जर डील पर अंतिम मुहर लग गई है। दोनों कंपनियां मर्जर को लेकर एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर करेंगी।

यह समझौता ऐसा है जो नई कंपनी अस्तित्व में आएगी उसकी वैल्यूएशन 70,000 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। यानी अब इस बात की पूरी संभावना है कि Diney+Hotstar बहुत जल्द Jio+Hotstar बन सकता है और सबका मालिक एक हो जायेगा। यानी रिलाइंस, यह डील मीडिया जगत में क्रांति लाने का काम करेगी।

सबका मालिक एक रिलायंस :

अब हर जगह रिलाइंस की मर्जी से चलेगी। एंटरटेनमेंट से स्पोर्ट्स तक नई मीडिया कंपनी में कंट्रोलिंग स्टेक रिलायंस इंडस्ट्रीज का होने बाला है। जबकि डिज्नी को अपनी कुछ अन्य मीडिया कंपनियों का विलय करने की छूट भी दी गई है, हालांकि इसके लिए उसे रेग्युलेटर और थर्ड पार्टी से मंजूरी लेनी होगी। इससे देश में एक बड़े दर्शक वर्ग के एंटरटेनमेंट से लेकर स्पोर्ट्स प्रोग्राम तक का फैसला रिलायंस की मर्जी से होगा अब हम कह सकते है कि सबका मालिक एक होगा रिलाइंस।

इस डील के बाद कलर्स, स्टारप्लस, स्टारगोल्ड से लेकर स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 जैसे चैनल एक ही हाथ के नीचे आ जाएंगे। जबकि जियो सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म भी एक ही छत के अंदर आ जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *