सार :
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में टीम इंडिया को आज अपना दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच एंटीगा में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत अपने पहले सुपर 8 में अफगानिस्तान को हरा चुका है। तो बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना किया था। इस तरह भारत के लिए आज का मैच तो जरूरी है ही लेकिन बांग्लादेश के लिए आज करो या मरो का खेल हो सकता है। तो आईए जानते हैं पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन प्लेईंग, इलेवन खिलाड़ी विस्तार में।
विस्तार :
T20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक भारत ने अपने सभी मैच जीत कर सुपर 8 में जगह बना ली थी। सुपर 8 में अपनी जगह पक्की करने के बाद अब टीम इंडिया ने सुपर-8 में तीन मैचों में से अपना पहला मुकाबला खेल लिया है। उसका पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के साथ हुआ। जिसमे भारत के खिलाडियों ने जानदार प्रदर्शन कर यह मैच अपने नाम कर लिया। वहीं अब भारत का दूसरा मुकाबला 22 जून यानी आज है जो बंगलादेश के साथ एंटीगुआ में आयोजित होगा। आज का यह मैच शाम 8 बजे से भारतीय समय के अनुसार शुरू होगा| जिसके लिए टॉस शाम 7:30 पर होगा। भारत बनाम बांग्लादेश के सुपर 8 मैच में सभी की निगाहें भारत के टीम कॉम्बिनेशन पर हैं, क्योंकि शिवम दुबे स्पिन उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण दबाव में हैं। भारत अपने पहले सुपर 8 में अफगानिस्तान को हरा चुका है। तो बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना किया था। इस तरह भारत के लिए आज का मैच तो जरूरी है ही लेकिन बांग्लादेश के लिए आज करो या मरो का खेल हो सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024, “IND Vs BAN” :
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मैच में आज, 22 जून को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। अगर भारत यह मैच जीतता है, तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा। बांग्लादेश के लिए आज का ये मैच करो या मरो जैसा रहेगा। बांग्लादेश को अगर हार मिलती है तो फिर वो टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। टीम इंडिया के लिए ये टूर्नामेंट अभी तक काफी शानदार रहा है। उसे एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। भारतीय टीम ने अभी तक खेले 5 मैचों में से 4 मैचों में जीत हासिल की है और 1 मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। ऐसे में अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतेगी तो वह सेमीफाइनल में लगभग पहुंच जाएगी। सुपर-8 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 47 रन से मात दी थी। इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था। टीम ने आयरलैंड को 8 विकेट से, पाकिस्तान को 6 रन से और अमेरिका को 7 विकेट से रौंदा था। दूसरी ओर बांग्लादेश को सुपर-8 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पिच रिपोर्ट :
भारत और अफगानितान के बीच होने वाला आज का मुकाबला सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होने जा रहा है| आज सभी की नजरे इस पिच पर होंगी क्योंकि इस बार वर्ल्ड कप में अभी तक पिचों ने अहम भूमिका निभाई है| यह पिच बोलर्स में स्पिनर्स के लिए मददगार हो सकती है| इस पिच पर भारत और बांग्लादेश से पहले साउथ अफ्रीका और अमेरिका के बीच मैच खेला गया था। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में विशाल स्कोर खड़ा किया था। अमेरिका की टीम इस टारगेट को हासिल नहीं कर पाई थी लेकिन इस टीम ने अच्छी लड़ाई लड़ी थी। इसी पिच पर शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मैच था और इस मैच में बल्लेबाजी ज्यादा मुश्किल लग नहीं रही थी। इस स्टेडियम में 34 टी-20I मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 16 मैच जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने भी 16 ही मैच जीते हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। इस टूर्नामेंट में अभी तक कई मैच बारिश के चलते रद्द हो चुके हैं। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैच के दौरान एंटीगा में 40% तक बारिश के आसार हैं।
“IND Vs BAN” हेड टू हेड मैच रिकॉर्ड :
भारत और बांग्लादेश के बीच आज सुपर 8 का दोनों टीमों का दूसरा मुकाबला होने जा रहा है। वैसे तो दोनों टीमों ने बहुत मैच साथ खेले हैं लेकिन अगर हम t 20 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत बनाम बांग्लादेश के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में इन दोनों टीमों ने कुल 13 T20 मैच में आमना-सामना किया है। भारत ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश ने केवल 1 मैच जीता है। दोनों पक्षों ने एक अभ्यास मैच भी खेला, जिसे भारत ने 60 रनों से जीता। अतः अगर हम दोनों टीमों के इस हिसाब से देखें तो भारत का पलड़ा काफी भारी नजर आता है और भारत का जीत प्रतिशत भी बांग्लादेश से काफी ज्यादा है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम :
अफगानिस्तान के साथ हुए मैच में भारत ने सिराज की जगह कुलदीप यादव को खिलाया था आज मैच में क्या बदलाव होने यह भी दिलचस्व होगा| वैसे इंडिया की टीम में आज कोई खास बदलाव की उम्मीद नजर टू भाई आ रही है और टीम परफेक्ट एलजी रही है|वही बांग्लादेश की टीम में भी ज्यादा बदलाव की उम्मीद नजर नहीं आ रही है|
भारत वर्ल्ड कप टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश वर्ल्ड कप टीम : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।