सार :
इस बार T20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट की शुरूआत 1 जून से हो गई थी और भारतीय समय अनुसार यह 2 जून से शुरू हुई थी और 29 जून को इसका समापन होगा। अब यह वर्ल्ड कप टूर्नामेंट अपने अंतिम चरणों में पहुंच चुका है। 27 जून को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। मैच पर बारिश का साया मंडराता रहा। लेकिन इस बीच भी यह मुकाबला हुआ और भारत ने जीता भी। यानी भारत टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच चुका है। अब इसका फाइनल मुक़ाबला 29 जून को साउथ अफ्रीका से होने जा रहा है। आईए जानते है पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और प्लेइंग इलेवन पूरी ख़बर विस्तार में।
विस्तार :
T20 वर्ल्ड कप 2024 अपने अंतिम चरणों में पहुंच चुका है। इस टूर्नामेंट के सेमिफाइनल भी हो चुके हैं जिसमें पहला सेमिफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच हुआ और साउथ अफ्रीका की जीत हुई, और वह सबसे पहले फाइनल में पहुंच गई।तो वहीं दूसरा मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच बारिश के खतरे के बीच हुआ। भारत ने टी20 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में जब गत चैंपियन इंग्लैंड को हराया तो एक दशक से अधिक समय से नॉकआउट चरण में हार के सिलसिले को तोड़ दिया। T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे खेला जाएगा। जिसके लिए टॉस ठीक आधा घंटा पहले शाम सात बजकर तीस मिनट तक होगा। अब दोनों टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए टूर्नामेंट के ग्रैंड फिनाले में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।
भारत ने सुपर 8 चरण में अपने सभी 3 मैच जीते और सुपर 8 में अपना सफर टॉप पर रहते हुए खत्म किया। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के बारे में बात करें को उन्होंने भी सुपर 8 स्टेज में अपने सभी मैच जीते और वे भी सुपर 8 स्टेज में अंक तालिका में टॉप पर रहे। साउथ अफ्रीका ने कभी भी आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं जीती है जबकि भारत ने आखिरी बार 2011 में इसे जीता था। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच में पिच रोल काफी अहम होने जा रहा है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार खेल के दौरान बारिश की 70 प्रतिशत संभावना है, जो निश्चित रूप से दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों के लिए मददगार साबित होगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल मुकाबला; “IND Vs SA” :
टी20 विश्व कप 2024 फाइनल का ग्रैंड फिनाले शनिवार 29 जून को बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच होगा इस मैदान पर कुल 32 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 19 मुकाबले जीते हैं जबकि 11 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं, दो मैच बेनतीजा रहे हैं। इस मैदान पर टॉस अहम भूमिका निभाएगा। भारत की जीत के साथ हे भारत t20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंच गया। फाइनल में अब भारत का सामना साउथ अफ्रीका के साथ 29 जून को होगा। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में तीसरी बार पहुंची। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2007 में खिताब जीता था जबकि साल 2014 में उसे श्रीलंका से हार मिली थी। साउथ अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। दूसरी तरह टीम इंडिया 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी। दोनों ही टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं। यही वजह है कि फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
- भारत और साउथ अफ्रीका दोनों की ताकत उनकी बॉलिंग है।
- अगर हम साउथ अफ्रीका की बात करें तो साउथ अफ्रीका के पास कागिसो रबाडा, एनरिच नोर्तजे और मार्को यानसेन के रूप में तीन प्रमुख तेज गेंदबाज हैं।
- स्पिन में केशव महाराज और तबरेज शम्सी फॉर्म में हैं।
- वहीं भारतीय टीम के पास भी अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह जैसे पेसर हैं।
- कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाजी करते हैं तो रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल के रूप में तीन ऑलराउंडर भी हैं।
केनिंग्सटन ओवल बारबाडोस पिच रिपोर्ट :
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेला जाएगा। मुकाबला 29 जून, शनिवार को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन बारबाडोस में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने अभी तक इस टूर्नामेंट में लगातार 8 मुकाबले जीते हैं तो वहीं, भारत ने लगातार सात मुकाबले अपने नाम किए है। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम की पिच पर गेंद और बल्ले के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिलती है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को जहां उछाल के साथ गेंद को स्विंग कराने का भी मौका मिलता है। वहीं, मिडिल ओवर्स में स्पिनरों को भी इस पिच से मदद मिलती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन रहा है। मैच के दौरान टॉस अपनी अहम भूमिका निभाएगा। यहां कुल 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 19 पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। वहीं, 11 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत नसीब हुई है। दो मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है।
IND Vs SA हेड टू हेड मैच रिकॉर्ड :
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मैच में पिच का रोल काफी अहम होने जा रहा है। दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो टी20 विश्व कप में भारत का दक्षिण अफ्रीका से छह बार सामना हुआ है। इनमें चार मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है जबकि दक्षिण अफ्रीका को दो मैचों में जीत मिली है। वहीं, टी20 क्रिकेट में भी भारत का दक्षिण अफ्रीका पर पलड़ा भारी है। दोनों के बीच कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें भारत को 14 और प्रोटियाज को 11 में जीत मिली है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। ऐसे में भारत खिताबी मैच में जीत का प्रबल दावेदार हैं। मौसम रिपोर्ट के अनुसार, 29 जून को बारबाडोस में बारिश की संभावना 78 प्रतिशत है।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11 :
भारत प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।