सार :
भारत T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद अपनी तीन मैचों की सीरीज श्रीलंका के साथ कल से शुरू करने वाला है। तीन मैचों की T20 सीरीज श्रीलंका में होने जा रही है। सीरीज के सभी मैच पल्लेकेल में होंगे। भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस मैच सीरीज मेंकई बदला वह देखने को मिलेंगे कप्तान से लेकर हेड कोच तक नए होने वाले हैं। तो आईए जानते हैं क्रिकेट की पूरी ख़बर विस्तार में।
विस्तार :
भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज के सभी मैच पल्लेकेल में खेले जायेंगे। जैसा कि हम जानते हैं कि भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ की जगह अब गौतम गंभीर को मिल चुकी है। तो इस बार हेड कोच की कमान गौतम गंभीर संभालने वाले हैं तो वहीं श्रीलंका और भारत दोनों की टीमों के कप्तान की कमान भी नए हाथों में ही है भारत की कप्तानी इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। जबकि श्रीलंका की टी20 टीम की कमान चरिथ असलंका संभाल रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास रोहित के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। इस मैच में विराट और रोहित का खेल देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने t20 से संन्यास ले लिया है। यानी यह बात तो पक्की है कि कल की मैच में और इस सीरीज में दर्शन विराट कोहली और रोहित शर्मा को बहुत मिस करने वाले हैं।
जिस तरह भारतीयटीम मैं इस सीरीज के लिए कई नए चेहरे सामने आए हैं तो वहीं श्रीलंकाई टीम में भी कुछ ऐसा ही नज़र आ रहा है। सूर्या श्रीलंका के खिलाफ 5 टी20 मुकाबलों में 254 रन 63.50 के एवरेज और 158.75 के स्ट्राइक रेट से बना चुके हैं। सूर्या के नाम श्रीलंका के खिलाफ112 नॉट आउट शतक भी है। सूर्या का जिस तरह का टी20 फॉर्म श्रीलंका के खिलाफ है, वह रोहित का तो रिकॉर्ड तोड़ ही सकते हैं। वहीं शनाका अगर फ्लॉप गड़बड़ रहा तो सूर्या दोनों ही देशों के बीच सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं। दोनों ही देशों के बीच टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है। दोनों टीमें इस वक्त सीरीज की तैयारी में लगी हैं। तीन में से पहले दो मैच बैक टू बैक दो ही दिन में हो जाएंगे। यानी 27 और 28 जुलाई को लगातार मैच हैं।
“IND Vs SL” के बीच कल से शुरू होगी 3 मैचों की सीरीज :
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल 27 जुलाई को खेला जाएगा। अब भारत के बाद श्रीलंका टीम का भी ऐलान इस सीरीज के लिए कर दिया गया है। दोनों टीमें इस वक्त सीरीज की तैयारी में लगी हैं। इस बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम की तैयारियां को उस वक्त झटका लगा, जब टीम के स्टार तेज गेंदबाज पूरी सीरीज से बाहर हो गए। टीम इंडिया इस वक्त सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका के दौरे पर है। सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई यानी दिन शनिवार से शुरू होगा। टीम इसकी तैयारी में जुटी है। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच टी 20 सिरीज के बाद वनडे सीरीज भी खेली जायगी। भारतीय टीम का ऐलान तो दोनों सीरीज के लिए कर दिया गया है, लेकिन श्रीलंका ने अभी केवल टी20 सीरीज के लिए ही टीम का ऐलान किया है।
टी 20 सीरीज मैच :
- पहला टी20- 27 जुलाई, पल्लेकेल
- दूसरा टी20- 28 जुलाई, पल्लेकेल
- तीसरा टी20- 30 जुलाई, पल्लेकेल
पहला मैच सीरीज जब गौतम गंभीर होंगे हेड कोच :
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 27 जुलाई को पल्लेकेल में खेला जाना है। भारतीय टीम के हेड कोच के तौर पर गंभीर का यह पहला मुकाबला होगा। दरअसल T20 वर्ल्डकप के बाद राहुल द्रविड़का समय सीमा समाप्त हो गई और उसकेबाद भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर को चुना गया है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में परफेक्ट प्लेइंग-11 चुनना गौतम गंभीर के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं है। ऐसे में पंत और सैमसन में से किसी एक का चयन करना आसान नहीं होगा क्योंकि यह दोनों ही आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए जानें जाते हैं। श्रीलंका के खिलाफ यह टी20 सीरीज भारतीय टीम के लिए इसलिए महत्वपूर्ण बन गई है क्योंकि मुख्य कोच के रूप में गंभीर की यह पहली सीरीज है, जबकि टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। अब अगर हम भारत और श्रीलंका के बीच इस T20 सीरीज में जी प्रतिशत की बात करें तो भारत का जीत प्रतिशत श्रीलंका से काफ़ी ज्यादा है।
IND Vs SL हेड टू हेड मैच रिकॉर्ड :
कल यानी 27 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की t20 सीरीज शुरू होने जा रही है दोनों ही टीमों के कप्तान नए हैं। बता दे की इस बार भारत के हेड कोच गौतम गंभीर हैं। अगर हम इंडिया और श्रीलंका के बीच t20 माचो के हेड टू हेड मुकाबला की बात करें तो दोनों टीमों ने t20 मैं अभी तक 29 मुकाबले में हिस्सा लिया है। यानी यह दोनों टीमें अभी तक 29 मुकाबलों में आमने-सामने आई है जिसमें भारत ने 19 मैचों में जीत हस हासिल की है तो वहीं श्रीलंका ने केवल 9 मैच की जीते है। अब हेड टू हेड मैच रिकॉर्ड के अनुसार भारत का पलड़ा बहुत अधिक भारी नज़र आ रहा है। और इस सीरीज में भी भारत के जीत प्रतिशत श्रीलंका से कई अधिक है। भारत इस T20 सीरीज के बाद श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज भी खेलने वाली है वह सीरीज भी तीन मैचों की ही होगी। बेशक सी बात है कि t20 सीरीज की तरह वनडे में भी भारत का पलड़ा श्रीलंका से काफी भारी नजर आता है।
दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी :
श्रीलंका स्क्वाड : चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, चामिंदु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो।
भारत स्क्वॉड : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।