सार :
भारत के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई राज्यों में नदियां उफान पर हैं और बाढ़ के हालात बने हुए हैं। देश के कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है तो कही बाढ़ आ चुकी हैं। एक बार फिर से बारिश का न रुकने बाला दौर शुरू हो गया है मौसम विभाग ने आने वाले 4 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है यानी अभी यह बारिश रुकने नही वाली। तो आईए जानते हैं मौसम की ताज़ा ख़बर विस्तार में।
विस्तार :
मध्य प्रदेश में हर जिले में मध्यम से भारी बारिश का दौर चालू है। प्रदेश में लगातार 2 दिन से चल रही बारिश से अब सभी नदी नाले उफान पर आचुके हैं सामान्य से ज्यादा वर्षा हो चुकी है। मध्य प्रदेश में अगस्त महीने की शुरुआत भारी बारिश के साथ हुई जो रक्षाबंधन तक रुक-रुक कर होने की संभावना है। मध्य प्रदेश में मानसून द्रोणिका और झारखंड का चक्रवात कमजोर हो गया है, जिससे वर्तमान में अच्छी वर्षा की संभावना कम हो सकती है। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर तेज बारिश दर्ज की गई है और अगले 48 घंटो के भीतर जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश में अब बारिश का का कोटा पूरा हो चुका है और अब प्रदेश के लिए एक बोनस साबित होगी प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते 15 डैम ओवरफ्लो हो गए हैं। विदिशा जिले के संजय सागर बांध के दो गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। तो वहीं उज्जैन में शिप्रा तट पर मंदिर का कुछ हिस्सा पानी में डूब गया है। इसके साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बाढ़ की खबरें सामने आ रही हैं।
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। मध्य प्रदेश में अगस्त महीने की शुरुआत से ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। तीन बड़े मानसून सिस्टम के सकरी होने की वजह से प्रदेश में शुक्रवार को दिन भर तेज बारिश का दौर चालू रहा भोपाल राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटे में करीब साढ़े 4 इंच बारिश हो चुकी है। जिसे मिलकर प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुल अब तक 38 इंच बारिश से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। और पूरे सीजन की बात करें तो राजधानी भोपाल में 39.44 इंच बारिश हो गई है जो की सीजन की कोटा पूरा करने के वाली बारिश है। मध्य प्रदेश में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है तो वही महाराष्ट्र और राजस्थान में भी अच्छी बारिश हो चुकी है राजधानी दिल्ली में भी लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आचुके हैं तो वही पहाड़ी राज्यों का भी कुछ यही हाल है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में अभी सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। अगर हम प्रदेश में आज के मौसम की बात करें तो आज बारिश से कुछ राहत मिलने के आसान नजर आ रहे हैं आज सूर्यदेव अपना चेहरा दिखा सकते हैं कल से फिर एक बार तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है जो की 4 से 5 दिन तक चलेगा। इस समय देश के सभी राज्यों में जोरदार बारिश हो चुकी है और लगभग बारिश का पूरा कोटा हो चुका है। नदी नाले उफान पर चल रहे हैं अब जोभी बारिश होगी वह बोनस की तरह काम करेगी। जैसे मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में अब जो बारिश हो रही है वह एक बोनस है।
राजधानी भोपाल समेत आसपास के जिलों का मौसम :
भारतीय मौसम विभाग ने आज भी भोपाल समेत प्रदेश के 5 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। बता दे की मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है जिससे भोपाल विदिशा रायसेन जैसे जिले ज्यादा प्रभावित नजर आ रहे हैं। झीलों का शहर वाला जिला भोपाल अब सभी झीलों से लबालब हो चुका है। भोपाल रायसेन, विदिशा समेत कई जिलों में शुक्रवार को भी तेज बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग द्वारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। यानी भोपाल समेत आसपास के इलाकों में आज भी तेज से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। अगस्त के शुरुआती 2 दिन में भारी बारिश दर्ज की गई है। देश में 17.8 मिली मीटर बारिश होनी चाहिए थी लेकिन 2 दिन में अब तक 30 मिली मीटर बारिश हो चुकी है यानी 68% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है जिस तरह इस बार गर्मी के पैटर्न में बदलाव देखा गया है इस तरह बारिश में भी बदला देखा जा रहा है।
पहाड़ी राज्यों के हाल बुरी नजर आ रहे हैं यहां लगातार पहाड़ गिरते जा रहे है और भूस्खलन की घटनाएं बढ़-चढ़कर सामने आ रही है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते 15 डैम ओवरफ्लो हो गए हैं। विदिशा जिले के संजय सागर बांध के दो गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। भोपाल का बड़ा तालाब भी लबालब हो चुका है। जबलपुर मंडल सहित मध्य प्रदेश के पूर्वी जिलों में 5% से ज्यादा और उज्जैन भोपाल इंदौर सहित पश्चिमी मध्य प्रदेश में 18% बारिश अधिक हो गई है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के 54 डैम में से 35 से ज्यादा बांधों में 70% पानी आ चुका है इनमें भोपाल के कॉलर सहित 10 डैम के गेट भी खोले जा चुके हैं कोलार डैम को छोड़कर छोटे बड़े सभी डैम पूरे भर चुके हैं।
आज मिलेगी राहत, कल से फिर शुरु होगा बारिश का सिलसिला :
पिछले 24 घंटे के दौरान गुना, पचमढ़ी, रायसेन, रतलाम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, खजुराहो, मंडला, दमोह,आधार, बैतूल, भोपाल, इंदौर, खंडवा, राजगढ़, आगर मालवा, देवास, उज्जैन, भिंड, नरसिंहपुर, नौगांव, सागर, सिवनी, टीकमगढ़, सीधी, बालाघाट जिला में बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग ने आज भी भोपाल समेत प्रदेश के 5 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। बता दे की मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है जिससे भोपाल विदिशा रायसेन जैसे जिले ज्यादा प्रभावित नजर आ रहे हैं। आज सूर्यदेव अपना चेहरा दिखा सकते हैं कल से फिर एक बार तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है जो की 4 से 5 दिन तक चलेगा। जबलपुर मंडल सहित मध्य प्रदेश के पूर्वी जिलों में 5% से ज्यादा और उज्जैन भोपाल इंदौर सहित पश्चिमी मध्य प्रदेश में 18% बारिश अधिक हो गई है। भारतीय मौसम विभाग ने आज भी भोपाल समेत प्रदेश के 5 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिनमें झाबुआ, जिन में झाबुआ, धार, रतलाम, मंदसौर, शिवपुरी, अनूपपुर, डिंडोरी नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम शामिल है। इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा आज भी मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार बड़वानी, नरसिंहपुर, जबलपुर और सिवनी जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।