सार :

राजधानी दिल्ली में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश भी होने की संभावना भी है। उधर पहाड़ों पर भारी बारिश से नदियां उफान पर है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लैंड स्लाइड के चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हरियाणा, राजस्थान, यूपी में भी बादल जमकर बरस रहे हैं। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने 13 अगस्त को उत्तर-पश्चिम भारत और दक्षिण-पश्चिम भारत में तेज बारिश की संभावना जताई है। तो आईए जानते हैं मौसम पूर्वानुमान विस्तार में।

विस्तार :

देशभर में एक बार फिर से मॉनसून एक्टिव हो गया है। मॉनसून का ट्रफ दिल्ली से होते हुए नॉर्थ ईस्ट बंगाल की खाड़ी में है जो उसका नॉर्मल पोजीशन है। अभी की स्थिति के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी मानसून काफी एक्टिव रहेगा। सोमवार को दिल्ली के काफी इलाकों में बारिश हुई। जिसकी वजह से कई जगहों पर जलभराव की समस्या भी आई, उत्तर प्रदेश और बिहार का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। इसी बीच IMD ने बताया कि आज दिल्ली-यूपी और उससे सटे राज्यों में गरज के साथ बरसात हो सकती है। वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी मंगलवार को भी कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, गोवा, तटीय कर्नाटक, तटीय महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। आज यानी 13 अगस्त को केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत का मौसम :

मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को दिल्ली के काफी इलाकों में बारिश हुई। जिसकी वजह से कई जगहों पर जलभराव की समस्या भी आई, उत्तर प्रदेश और बिहार का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। दिल्ली में दो दिनों से बादल खूब बरस रहे हैं। जिसकी वजह से दिल्ली की कई सड़कें दरिया बन गई हैं और कई घरों में पानी घुस गया है। बारिश की वजह से दिल्ली के तापमान में भी कमी आई है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में हो रही बारिश की वजह से प्रदेश के तापमान में कमी आई है। वहीं पूर्वी दिल्ली समेत यूपी में भी 12 से लेकर 18 अगस्त तक भारी बारिश के साथ गरज के साथ चमक और बौछार पड़ने की संभावना हैं। पंजाब और हरियाणा में रविवार और सोमवार को जमकर बारिश हुई. कई इलाके पानी से लबालब रहे। हरियाणा के यमुनानगर समेत कई इलाकों भारी बारिश से जलमग्न रहे।

इन राज्यों में आज भी होगी जमकर बारिश :

पहाड़ी इलाकों में इन दिनों झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में लगातार हो रही बारिश के बीच कई जिलों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। लगातार हो रही बारिश के बीच जलभराव की समस्या से प्रदेश के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उत्तराखंड में आफत की बरसात हो रही है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण 338 सड़कें बंद कर दी गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 12 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक लगातार बारिश का दौर रहेगा। इस दौरान गरज और चमक के साथ बौछार पड़ने की भी संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत, केरल, तमिलनाडु, रायलसीमा और दक्षिण कर्नाटक के आंतरिक भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगह भारी बारिश हो सकती है।

बारिश से पहाड़ों से मैदानों तक हो रहा नुकसान :

हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे में सिरमौर, चंबा, शिमला, कुल्लू और मंडी जिलों के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर के बाढ़ के खतरे की भी चेतावनी दी है। कई राज्यों में जर्जर इमारत पर ताले लगा दिए गए हैं और उन्हें इस्तेमाल करने पर पूर्णतः प्रबंध लगा दिया गया है। कई राज्य में 8 और 9 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट है उत्तराखंड की केदार घाटी में बादल फटने के बाद लगातार पांचवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। NDRF, SDRF और सेना हर एक शख्स को सुरक्षित निकालने की कोशिश में लगी है। भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले 6 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश राज्य में सोमवार से हो रही बारिश के कारण मंडी में 37, शिमला में 29, कुल्लू में 26, कांगड़ा में छह, किन्नौर और लाहौल एवं स्पीति में चार-चार, सिरमौर में दो और हमीरपुर जिले में एक सड़क समेत कुल 338 सड़कें बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *