सार :

मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अभी भी भारी बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर बनी इन मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा हो रही है। मध्य प्रदेश में मौसम प्रणालियों के प्रभाव से ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। ठंडी हवाओं ने मौसम सुहावना बना रखा है तो आईए जानते हैं प्रदेश के मौसम का हाल विस्तार में।

विस्तार :

मध्य प्रदेश में अगस्त महीने की शुरुआत से ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने इस सप्ताह के अंत तक देशभर में बारिश की चेतावनी जारी की है। इसका असर मध्य प्रदेश पर भी साफ साफ दिखाई देगा। बता दे की मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है जिससे भोपाल विदिशा रायसेन जैसे जिले ज्यादा प्रभावित नजर आ रहे हैं। झीलों का शहर वाला जिला भोपाल अब सभी झीलों से लबालब हो चुका है। मौसम विभाग ने एमपी में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। देर रात तक मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना पेंच, जबलपुर भेड़ाघाट, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम पचमढ़ी, विदिशा उदयगिरि, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, रायसेन भीमबेटका सांची में बारिश होने की संभावना है। झीलों का शहर वाला जिला भोपाल अब सभी झीलों से लबालब हो चुका है। मौसम विभाग ने एमपी में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती बनने से सोमवार से मानसून की सक्रियता बढ़ने की उम्मीद है। शनिवार-रविवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है।

प्रदेश में बुधवार को सागर, रीवा, मऊगंज में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। साथ ही दमोह, पन्ना, सतना चित्रकूट, मैहर, सीधी, सिंगरौली, कटनी, शहडोल बाणसागर बांध, श्योपुर-कलां में मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है। पिछले 48 घंटे में बारिश ने थोड़ी राहत दी है, लेकिन आज से फिर बारिश शुरू हो गई है। बीते 24 घंटे में भोपाल समेत आसपास के जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है लेकिन यहां मौसम सुहावना बना हुआ है तेज ठंडी हवाओं ने तापमान तेजी से नीचे गिराया ह आसमान में बादल छाए हुए हैं। मध्य प्रदेश के उत्तर पूर्वी राज्यों में अभी भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में आज बादलों के डेरे के बीच अच्छी बारिश होने की संभावना जताई थी।

मौसम की इन गतिविधियों से हो रही बारिश :

मौसम में होने वाले परिवर्तन मौसम प्रणालियों में बदलाब के कारण देखे जाते हैं। प्रदेश में अभी चल रहा मौसम का कारण मौसम विभाग ने बताया है, मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार वर्तमान में मानसून द्रोणिका श्रीगंगानगर, नारनौल, चुर्क, जमशेदुर दीर्घा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर दक्षिणी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी बिहार और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र से लेकर बांग्लादेश तक यह ट्रफ लाइन बनी हुई है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार इस मौसम प्रणाली की वजह से मौसम में बदलाव नजर आ रहे हैं। तो वहीं पश्चिमी बांग्लादेश पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान एवं उससे लगे राजस्थान पर एवं गुजरात में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।

प्रदेश के इन जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट :

जबलपुर मंडल सहित मध्य प्रदेश के पूर्वी जिलों में 5% से ज्यादा और उज्जैन भोपाल इंदौर सहित पश्चिमी मध्य प्रदेश में 18% बारिश अधिक हो गई है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत आसपास के जिलों में बारिश की गतिविधियां काफी कम देखी गई है। लेकिन यहां पर मौसम सुहावना बना हुआ है आसमान में बादल छाए हुए हैं साथ ही ठंडी हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल कर रख दिया है। बारिश न होने पर भी उमस का एहसास नहीं हो रहा जबकि ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में और गिरा गिरावट दर्ज हुई है और वातावरण में ठंडक घुल गई है। लेकिन भारतीय मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कुछ जिलों में आज के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज से फिर तेज बारिश का दौर शुरू होने की चेतावनी दी है।

आने वाले 24 घंटे के दौरान गुना, पचमढ़ी, रायसेन, रतलाम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, खजुराहो, मंडला, दमोह,आधार, बैतूल, भोपाल, इंदौर, खंडवा, राजगढ़, आगर मालवा, देवास, उज्जैन, भिंड, नरसिंहपुर, नौगांव, सागर, सिवनी, टीकमगढ़, सीधी, बालाघाट जिला में बारिश होने की संभावना है।भारतीय मौसम विभाग ने आज भी भोपाल समेत प्रदेश के 5 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिनमें झाबुआ, जिन में झाबुआ, धार, रतलाम, मंदसौर, शिवपुरी, अनूपपुर, डिंडोरी नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम शामिल है। नीमच, धार मांडू, उज्जैन महाकालेश्वर, रायसेन सांची भीमबेटका, सीहोर के साथ-साथ मंदसौर गांधीसागर बांध, रतलाम धोलावड़, इंदौर, देवास, आगर मालवा, राजगढ़, शाजापुर, भोपाल पर हल्की बारिश होने की संभावना है। विदिशा उदयगिरि, गुना, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया रतनगढ़, छतरपुर, खजुराहो, अनुपपुर, अमरकंटक, उमरिया बांधवगढ़, डिंडोरी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम पचमढ़ी, हरदा, सुबह-सुबह खंडवा, ओंकारेश्वर, खरगोन महेश्वर, बुरहानपुर में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

प्रदेश में नदियों ने लिया रौद्र रूप :

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश रेड, यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दमोह, निवाड़ी, दतिया, भिण्ड, मुरैना, विदिशा, रायसेन जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। सीहोर, नर्मदापुरम, अशोकनगर, शिवपुरी, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर,टीकमगढ़ जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेज अलर्ट जारी हुआ है। नर्मदापुरम में नर्मदा के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश हो रही है। यहां बीते 24 घंटे में जलस्तर करीब 15 फीट बढ़ गया है। नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर 957 फीट दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। बरगी डेम के गेट खुलने से लाखों क्यूसेक पानी तेजी से नर्मदा नदी में आ रहा है। बरगी बांध के गेट खुलने के बाद नरसिंहपुर जिले में भी नर्मदा नदी ने रौद्र रूप अपना लिया है। यहां झांसी घाट, झिकौली घाट, सीढ़ी घाट, ककरा घाट, बरमान सतधारा घाट पूरी तरह डूब गए हैं। इस वजह से गोटेगांव होते हुए जबलपुर जाने वाली सड़स से संपर्क टूट गया है। अशोक नगर में भी चंदेरी राजघाट स्थित महारानी लक्ष्मीबाई बांध के 14 गेट खोल दिए गए हैं। यहां यूपी और एमपी को जोड़ने वाले पुल पर 7 फीट ऊपर आ गया है, यह मार्ग बंद कर दिया गया है। निवाड़ी जिले में बेतवा नदी उफान पर है। यहां माताटीला डैम से 67 हजार क्वूसेक पानी छोड़ा गया है। यहां का पुराना पुल जलमग्न हो गया है, वहीं दमोह में गुरैया नदी उफान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *