मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में घोषित हुआ है जिससे आप मध्य प्रदेश की https://esb.mp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं और देखा गया है कि कुछ कैटेगरी में जिनके नंबर 90 से भी कम है उनका भी नाम मेरिट लिस्ट में आया है मेरिट लिस्ट जिले के हिसाब से और कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग डिवाइड की गई हैं जिसमें मेल कैंडिडेट अलग हैं और फीमेल कैंडिडेट अलग हैं।

https://esb.mp.gov.in/results/RESULT_22/Group2_SG4_Patwari_RES22/default_Results.htm

इस लिंक पर जाकर आप अपना मध्य प्रदेश पटवारी का रिजल्ट देख सकते हैं जिसमें आपको अपना रोल नंबर डेट ऑफ बर्थ यानि जन्म तारीख और प्रवेश पत्र पर अंकित TAC कोड डालना होगा. और नीचे दिए गए कैप्चा को डालकर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा जिससे आपका पटवारी का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा इसमें मुख्य सूची चयन एवं प्रतीक्षा सूची का कटऑफ देखने के लिए दिए गए बटन पर क्लिक करेंगे तो इससे एक लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी जो यह जानकारी देगी के किस जिले में कट ऑफ कितनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *