मध्य प्रदेश सरकार, मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए विदेश में रोजगार करने के लिए बेहतर मौका लाई है। जिसके लिए इच्छुक युवक युवतियां 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। मध्यप्रदेश शासन पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के युवाओं को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना को स्वीकृति प्रदान कर चुका है। इसमें अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के युवक युवतियां आवेदन कर विदेश में नौकरी पा सकते हैं।
वित्तीय वर्ष में प्रदेश की पिछड़ा वर्ग की 120 युवतियों को केयर वर्कर जॉब रोल पर एवं पिछड़ा वर्ग के 80 युवाओं को कंस्ट्रक्शन सेक्टर के अंतर्गत रोजगार के लिए इंटर्न के रूप में 3 से 5 वर्षों के लिए जापान भेजा जाएगा। पात्र आवेदक 31 जुलाई तक आवेदन जिला कार्यालय में जमा करा सकते हैं।
अर्थात जो भी युवक युवतियां इस स्कीम के लिए अपने आवेदन करना चाहते हैं वह अपने अपने जिले में जिला कार्यालय में जाकर 31 जुलाई तक यह आवेदन दे सकते हैं।