मध्यप्रदेश में दिन-ब-दिन मौसम बिगड़ता जा रहा है मौसम विभाग ने सभी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि 6 जुलाई से सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना है और हाई अलर्ट जारी किया है।
कुछ दिनों से गर्मी और उमस झेल रहा प्रदेश 3 दिन से 3 डिग्री से अधिक दिन का तापमान और उमस बढ़ रही है जिससे लोगों का हाल बेहाल है राजधानी में सावन का पहला दिन सुबह से दोपहर तक खूब तपा हालत यह थी कि पारा सामान्य से 3 डिग्री ऊपर जाता दिखाई दिया 36 डिग्री पर पहुंच गया। दिनभर की तपिश के बाद शाम को गरज चमक वाले बादल छाए रहे जिनहोने थोड़ी फुहारे और बौछारें भी करवाएं, जिससे 1.9 डिग्री टेंपरेचर कम हुआ, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी तीन-चार दिन तक इसी तरह बीच-बीच में बारिश होती रहेगी और 6 या 8 जुलाई को भारी बारिश की स्थिति बन सकती है बुधवार को सागर नर्मदा पुरम उज्जैन इंदौर में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
प्रदेश में कहीं-कहीं ज्यादा बारिश से लोग परेशान है तो कहीं कम बारिश से किसान हैरान है भोपाल में 20% ज्यादा बारिश होने से लोग राहत में है तो विंध्य और निमाड़ में 70% तक कम बारिश हुई है जिससे किसानों के हाल बेहाल हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो ओडिशा के तटीय इलाकों में चक्रवात है इस सिस्टम के कारण महाकौशल, विंध्य, जबलपुर ,रीवा और शहडोल संभाग में 3 दिन तक अच्छी बारिश हो सकती है।