तूफानी बारिशों के चलते इस बार मानसून ने भारत में देर से दी है दस्तक फिर भी केरल में मानसून वर्षा शुरू हो चुकी है और यह गोवा तक पहुंच गई है आने वाले दिनों में यह मुंबई और मध्य प्रदेश को कवर करके उत्तर पश्चिम राज्य तक पहुंच जाएगी और भारत में मानसूनी वर्षा होगी।।
बीते दिनों अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में आते रहे तूफानों की वजह से भारत में आने वाला मानसून देरी से आया।
जो मानसूनी बारिश भारत के दक्षिणी राज्यों में 1 जून से होने लगती थी वह अब 5 जून से शुरू हुई और अब इसने भारत के दक्षिणी राज्यों को कवर कर लिया है, अब यह उत्तरी राज्यों की तरफ बढ़ रहा है जिसमें गोवा में मानसूनी बारिश शुरू हो चुकी है और अब यह मुंबई (महाराष्ट्र) और मध्यप्रदेश ,गुजरात और अन्य उत्तरी राज्यों में बारिश करवाने वाला है अभी यह भारत में दक्षिण क्षेत्रों में आ चुका है।
मौसम विभाग की मानें तो अरब सागर में आ रहे तूफानों की वजह से अभी और बारिश की संभावना बताई जा रही है जो बारिश मानसूनी नहीं तूफानी है, यह तूफानी बारिश राजस्थान में हो सकती है गुजरात के कचछ व कराची के बीच तट से 15 को टकराएगा यह तूफान जिसका नाम विपरजॉय बताया जा रहा है।।
मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती तूफान बिपरजाया ने रविवार को और भयानक रूप ले लिया इसके 15 जून की दोपहर तक गुजरात के मांडवी, सौराष्ट्र और कच्छ के समुद्र तट और पाकिस्तान के कराची के निकटवर्ती तटों से टकराने की आशंका जताई जा रही है । रविवार को अरब सागर में यह मुंबई से 550 किलोमीटर पश्चिम और कराची से 750 किलोमीटर दक्षिण में स्थित था और 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वोत्तर दिशा में बड़ा जा रहा है।
भारत के तटीय क्षेत्रों में तूफानी भारी बारिश की जताई जा रही है संभावना यह बारिश तूफान विपरजोय के कारण होने वाली बताई जा रही है मौसम वैज्ञानिकों विपरजॉय को अत्यंत भयंकर तूफानों की श्रेणी में रखा है
जहां अभी भारत के कई राज्य गर्मी से बेहाल है ,वहीं पश्चिमी राज्यों में तूफानी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और कच्छ तट के लिए अलर्ट जारी किया है 15 जून तक के लिए सौराष्ट्र और कच्छ तत्वों में ना जाने की चेतावनी जारी की गई है गुजरात के तटीय जिलों में खासकर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है मौसम विभाग ने मछुआरों और नाविकों सहित सभी लोगों को तट पर लौटने की सलाह दी है।
बारिश और तूफान से बिजली लाइनों मोबाइल टावर रेलवे के सिग्नल सिस्टम सड़कों घरों और फसलों को नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है उधर पाकिस्तान में कराची के समुद्र तटों पर मछुआरों के जाने पर लो रोक लगा दी गई है