भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंडी हवाएं चलने का अनुमान जताया है और तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
Weather News Updates: भारत में तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड का असर दिखाने लगा है, लेकिन राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का एहसास नहीं हो रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में ठंडी हवाएं चलने का अनुमान जताया है, जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेन्नई और तमिलनाडु के कई अन्य हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
.
दिल्ली में 8 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है.दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार दिल्ली में धुंध के साथ मुख्य रूप से आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
मध्यप्रदेश में बूंदाबांदी और बादल छाए रहे
बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान का असल मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. सोमवार को राज्य के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई और बादल छाए रहे.भोपाल के अरेरा हिल्स में 2.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, बादल छाए रहने की वजह से शहडोल, सागर, होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर, उज्जैन एवं जबलपुर संभागों में न्यूनतम तापमान में तीन-चार डिग्री की वृद्धि हुई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश के होशंगाबाद संभाग के जिलों एवं रायसेन, भोपाल, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा एवं सिवनी जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा या बूंदाबादी हो सकती है.