कनाडा के जो जंगल जाने जाते हैं बायोडायवर्सिटी के लिए वह आखिर क्यों जल रहे हैं कैसे और क्यों लगी जंगलों में आग क्या वजह है जिससे किए गए स्कूल और कॉलेज बंद

बीते छह हफ्तों से कनाडा के जंगलों में आग लगी हुई है ,धू-धू करके जल रहे हैं कनाडा के जंगल, जंगलों की यह भीषण आग करीब 33000 स्क्वायर किलोमीटर इलाके में फैल गई है ।

आग के कारण भारी संख्या में पशु और पक्षियों की मृत्यु हो रही है ,लोगों को अपने घरों से कहीं सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है यह आग धीरे-धीरे कर फैलती जा रही है ,इस आग के धुंए का असर अब अमेरिका में भी आना शुरू हो गया है।

कनाडा के जंगलों मे यह आग अब तक की सबसे भयानक आग बताई जा रही है आग का धुआं अमेरिका तक पहुंच गया है इस कारण अमेरिका की हवा में भी इसका असर दिखाई दे रहा है ,जिससे वहां की हवा भी प्रदूषित होती जा रही है ।

वहां स्कूल और रेस्टोरेंट बंद कर दिए गए हैं, इधर कनाडा में सभी 10 राज्यों और शहरों में इसका असर देखा जा रहा है। इस आग में सुधार के कोई आसार नहीं है, जबकि अधिकारियों के मुताबिक अगस्त तक इस आग के और बुरे हालात बताए जा रहे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने आग से छुटकारा पाने के लिए करीब 600 फायर फाइटर्स को कनाडा के लिए रवाना करवाया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *