भोपाल के करोंद में चल रही है पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा , कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के द्वारा शिव महापुराण कथा कहीं जा रही हैं ।
भोपाल के करोंद एरिया में पीपल्स मॉल के पीछे पंडाल बनाए गए हैं जहां पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा 10 जून से 14 जून तक की जा रही है।
कथा में रोज लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ रही है भोपाल प्रशासन द्वारा किसी असुविधा से बचने के लिए कई मार्गों को डायवर्ट किया गया है कथा स्थल पर पहुंचने और वहां से बाहर निकलने के मार्गों को अलग अलग रखा गया है जिससे कि यातायात में और भक्तों को असुविधा ना हो इसे वनवे घोषित किया गया है इसके अलावा 5 दिनों तक करौंद से शहर से बाहर एवं अंदर आने वाले रास्तों को भी परिवर्तित किया गया है ट्रैफिक थाने से मिली जानकारी के मुताबिक 10 से 14 जून को कथा समापन होने तक सभी प्रकार के भारी महान यहां पर प्रवेश निषेध किए गए हैं।
कथा में लाखों लोगों के उपस्थित होने से भोपाल शिवमय हो गया है, पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा कहीं जा रही शिव महापुराण कथा का आज चौथा दिन है रोज भक्तों की संख्या में वृद्धि हो रही है और लाखों भक्त शिव महापुराण कथा सुनने कथा पंडाल में पहुंच रहे हैं।