उत्तर पश्चिम भारत में और भारत के कई राज्यों में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है और लगातार बारिश हो रही है वहीं हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ की घटनाएं सामने आ रही हैं यमुना नदी फिर उफान पर आ गई है खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। और दिल्ली में फिर कई जगह पानी भरा गया है। वहीं बिहार यूपी में भी ऐसे ही हालात हैं मध्यपदेश की बात करें तो लगातार बारिश हो रही है मौसम विभाग में 24 घंटों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में फिर हथिनी कड बैराज से पानी छोड़ा गया और दिल्ली के कई इलाकों में पानी का भराव शुरू हो गया वहीं बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में 7 लोगों की मौत हो गई।
दिल्ली के कई इलाकों में पिछले हफ्ते पानी भर गया था जिससे कि लोगों को राहत शिविरों में जाना पड़ा था और फिर पानी कम होते ही वह अपने घरों में वापस लौट आए थे लेकिन अभी फिर से यमुना का जलस्तर बढ़ा है और लोगों के घरों में फिर पानी भर गया है जिससे कि उन्हें फिर से राहत शिविरों में लौटना पड़।