हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सुबह-सुबह बादल फटने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई और जान माल की हानि के चलते 15 घर ढह गए। बादल फटने के बाद गडसा नाला उफान पर बहने लगा। वही उत्तर पश्चिम इलाकों में लगातार बारिश से लोगों का जीना भी बेहाल हो गया है। गुजरात, महाराष्ट्र ,दिल्ली ,हिमांचल सहित देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदी नाले उफान पर चल रहे हैं और इसी के साथ हिमाचल से न्यूज़ आई है कि वहां बादल फटने से 15 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है। और गडसा नाला उफान पर बहने लगा है।

बादल फटने की घटना से 3 पुल भी पानी में बह गए हैं और जगह का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है गडसा जिले में स्थित भेड़ फार्म भी क्षतिग्रस्त हुआ है। और वही मौसम विभाग अभी अगले 4 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दे रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। और इसके साथ ही बादल फटने जैसी घटनाएं और हो सकती हैं। जिसके चलते लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया है और पर्यटकों को रोक दिया गया है एवं अभी पर्यटन पर रोक लगा दी गई है। लोगों को सतर्कता बरतने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *