बुधवार सुबह होते ही कई राज्यों में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है वहीं दिल्ली की बात करें तो दिल्ली एनसीआर में सुबह से ही बारिश शुरु हो गई है बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त वस्त हो गया है और सरकार ने स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क किया है। अगर राज्यों से शुरुआत करें तो दक्षिण भारत के कर्नाटक तेलंगाना आंध्र प्रदेश में फ्लैश फ्लड की स्थिति बन गई है तेज बारिश से स्कूल कॉलेज एस बंद करने पड़े हैं वही उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो लगातार बारिश का दौर जारी है।
हिमाचल प्रदेश में लगातार लैंडस्लाइड हो रहे हैं इसके चलते हिमाचल और पहाड़ी इलाकों का पर्यटन रोक दिया गया है। मौसम विभाग ने तटवर्ती इलाकों में महाराष्ट्र गोवा कर्नाटक आंध्र प्रदेश आदि में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और तटवर्ती इलाकों में मछुआरों को जाने से अलर्ट किया है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक महाराष्ट्र हिमाचल उत्तराखंड आंध्र प्रदेश सहित 22 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा बाढ़ की चेतावनी के कारण अधिकारियों ने तटवर्ती इलाकों के स्कूल कॉलेजों को बंद करते हुए 26 जुलाई तक 27 जुलाई तक मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका है।
वहीं अगर मध्य भारत में मध्य प्रदेश की बात करें तो सीहोर उज्जैन सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और भोपाल इंदौर ग्वालियर सहित कुछ जिलों में गर्मी और उमस होगी।