पिछले 24 घंटे से मध्यपदेश के पूर्वी इलाकों में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त वस्त हो गया है। नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है कई नदी नाले उफान पर आ गए हैं। मौसम विभाग ने रीवा ,पन्ना सहित 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्कता बरतने का को कहा है।
मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना जताई है। लगातार हो रही बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है नदी के घाट और तट डूब चुके हैं वहीं यह खतरे के निशान के पास बह रही है।
डिंडोरी मंडला में भारी बारिश के चलते मार्ग बंद हो गया है। लगातार हो रही बारिश से पुल पर पानी बह रहा है, जिससे कि यह मार्ग बंद हो गया। भोपाल ,रायसेन ,छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम इलाकों में लगातार गुरुवार सुबह से बारिश हो रही है और वही रीवा के कुछ निचले इलाकों में लगातार हो रही बारिश से पानी भराव हो गया है और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।
लगातार हो रही बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे कि नर्मदा नदी जिन इलाकों में बहती है उन सभी इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है कई इलाके तो टापू में बदल चुके हैं। वहीं दूसरी नदियों की बात करें तो कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से चंबल नदी का जलस्तर भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है और बारिश से भी इसका जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।