उमस और गर्मी के चलते स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश ने इस बार स्कूलों को 15 जून से नहीं 20 जून से खोलने का आदेश जारी किया, इस वजह से अब जून में सिर्फ 9 दिन लग सकेंगे स्कूल।
स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश ने उमस और गर्मी के वजह से स्कूलों को देर से खोलने का आदेश जारी किया है, बीते दिनों बारिश ना होने के कारण और मानसून की देरी से आने के कारण बारिश नहीं हुई ,जिससे प्रदेश में उमस और गर्मी का प्रचंड प्रताप देखने को मिल रहा है , इस बीच स्कूल खोलना उचित नहीं लगता इसीलिए शिक्षा विभाग ने इस बार 15 से नहीं बल्कि 20 जून से स्कूल खोलने का आदेश दिया है , जिससे कि 30 जून तक स्कूल लगेंगे जिसमें 2 दिन की छुट्टी की वजह से कुल जून में 9 दिन स्कूल लगेगा।
इधर शिक्षक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने विभाग के सामने मांग रख दी कि विद्यार्थियों की तरह शिक्षकों को भी 19 जून तक की छुट्टी दी जाए और शिक्षकों को भी 20 जून से स्कूलों में बुलाया जाए।