पालकों के प्राइवेट स्कूल में नहीं पढ़ा पाने के कारण कई बच्चे प्रवेश से रहेंगे वंचित क्योंकि सीएम राइस स्कूल में निर्धारित सीटें भरने से विद्यार्थियों को नहीं मिल admission
सीएम राइस स्कूलों में कहीं हो गई सीटें फुल और कहीं खाली पड़ी रही सीटें । सीहोर जिले के जावर में कक्षा नवी कि सीटें लॉटरी सिस्टम से फरवरी में ही फुल हो चुकी आष्टा में खाली जगह।
एक तरफ शिक्षा विभाग स्कूलों में प्रवेश के लिए विशेष अभियान चला रहे हैं वहीं पर कहीं-कहीं सीएम राइस स्कूलों में सीटें फुल हो गई है जिससे विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिलने के कारण समस्या खड़ी हो रही है।
अभिभावक अपने बच्चों के लिए परेशान दिखाई दे रहे हैं उनका कहना है कि हमारी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं कि हम अपने हमारे बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा सकें। स्कूल प्रशासन का कहना है कि निर्धारित सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं अब एक्स्ट्रा सीटों पर बच्चों को कैसे एडमिशन दें अतः वह भी मजबूर होकर एडमिशन नहीं दे पा रहे।