देश के हिमाचल प्रदेश में इस बार सबसे ज्यादा बारिश हुई है।हिमाचल प्रदेश बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, इसीलिए स्टेट डिजास्टर घोषित कर दिया जायेगा। जिससे की रेस्क्यू ऑपरेशन मैं तेजी आ सके। हिमाचल के शिमला में शिव मंदिर में हुए लैंडस्लाइड में आज पांचवे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लगातार लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।

बता दे की हिमाचल में पिछले बीते एक हफ्ते से बारिश हो रही है इससे की पहाड़ों में पानी बैठना जा रहा है। जिससे लैंडस्लाइड हो रही है। हिमाचल इस बार बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। लगातार लैंडस्लाइड होने की घटनाएं सामने आ रही है जिससे प्रदेश को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है।

स्टेट के मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ ही देर में इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी और स्टेट डिजास्टर के बारे में बता दिया जाएगा। इसके चलते प्रदेश को बारिश से बिगड़ी जगह को सुधारने के लिए फंड की जरूरत भी होगी उसका भी प्रावधान किया जाएगा।

वहीं अगर दूसरे प्रदेशों की बात करें तो उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में सूखे की नौबत आ गई है और कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति बन चुकी है। वहीं बिहार में भी लगातार नदी नाले उफान पर चल रहे थे। पूर्वी राज्यों की बात करें तो लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। वहीं महाराष्ट्र, कर्नाटक ,तमिलनाडु , मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। गुजरात, राजस्थान ,पंजाब आदि राज्यों में बारिश से थोड़ी राहत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *