भारत के पहाड़ी इलाकों में बसे राज्य जैसे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इस बार बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है। हजारों लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों में जलभराव होने के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड्स हो रही है। जिससे कि कई पुल, रेलवे ट्रैक, मकान ,गाड़ी आदि बह गए।
राज्यों को बारिश से इस बार भारी नुकसान उठाना पड़ा है वही हिमाचल में तो नेचुरल डिजास्टर घोषित कर दिया गया है। इसी के चलते मौसम विभाग ने 24 घंटे में देश के 17 से अधिक राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्कता बरतने को कहा है। पहाड़ी इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
लगातार हो रही बारिश से लैंडस्लाइड्स होने के कारण लोगों को अपने घरों से पलायन करना पड़ा और धंधा पानी ठप्प हो चुका है। वही स्कूल और कॉलेजों की भी छुट्टी कर दी गई है। और अगर निचले इलाकों की बात करें तो वहां बाढ़ की समस्या पैदा हो गई है कई इलाकों में जलभराव के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन चुकी है। वहीं कुछ जिलों के गांवो का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। लोग अपने रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पा रहे हैं कई सड़कें बंद हो चुकी हैं।
मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित 17 राज्यों में बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है। पंजाब, उत्तर प्रदेश ,बिहार के कई जिलों में बाढ़ की समस्या पैदा हो चुकी है। वहीं यूपी के कुछ जिलों में सुखा की स्थिति पैदा हो गई है इन जिलों में बारिश औसत से भी कम हुई है जिससे कि सूखे की चिंता पैदा हो गई है। इस साल बारिश का रूप हर जगह अलग-अलग देखने को मिल रहा है।