देश के कई राज्यों में चुनावी सीजन चल रहा है। पांच राज्यों में अब विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसके चलते राज्य सरकार और केंद्र सरकार आए दिन नई-नई योजनाओ की घोषणा और ऐलान कर रही है। जिससे आम जनता को बड़ा फायदा हो रहा है। इन चुनावी दाब पेचो के चलते केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत बड़ी राहत पहुंचाई है। आगे आने वाले महीनो में देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर की सब्सिडी ₹100 बढ़ाने का फैसला किया है। अब प्रति सिलेंडर ₹300 की छूट मिलेगी पहले ₹200 की छूट मिल रही थी।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की आर्थिक मामलों की कमेटी ने यह फैसला किया है। सूचना एवं प्रशारन मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इससे उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले 9.6 करोड़ परिवारों को फायदा होगा। सब्सिडी बढ़ाने से उज्ज्वल लाभार्थियों को 14.2 किलो का सिलेंडर 603 रुपए में मिला करेगा। इससे पहले अगस्त में सरकार में सिलेंडर के दाम ₹200 कम कर दिए थे। इससे आम लोगों को प्रति सिलेंडर 903 और उज्जवला कनेक्शन वाले लोगों को 703 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध हो रहा था।
अब सरकार ने 2022-23 के लिए उज्ज्वला सब्सिडी के लिए 6100 करोड रुपए उपलब्ध कराए थे। मौजूदा वित्तीय वर्ष में इसे बढ़ाकर 7680 करोड रुपए कर दिया जाएगा। यह तो हुई केंद्र सरकार की बात लेकिन केंद्र सरकार के इस कदम को कांग्रेस सहित विपक्ष के उस वादे की कट माना जा रहा है। जिसमें ₹500 में सिलेंडर देने की बात है।
राजस्थान सरकार पहले ही उज्ज्वला लाभार्थियों को और बीपीएल परिवारों को ₹500 में सिलेंडर दे रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने भी उज्ज्वला और लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को ₹450 में सिलेंडर देने की घोषणा की है। चुनाव से पहले चुनावी दाव पेच के चलते आम जनता को इसका बड़ा ही फायदा मिल रहा है। महंगाई के बढ़ते कदमों से इस बीच यह घोषणाएं राहत का कार्य कर रही है।