आज 7 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित धर्मशाला स्टेडियम में वर्ल्ड कप का तीसरा मैच और धर्मशाला का पहला इंटरनेशनल वर्ल्ड कप मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमो के बीच हो रहा है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमों के बीच में कुछ दिनों से बड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। अब देखना यह होगा कि आज के मैच में कौन सी टीम का पड़ला भारी होगा और कौन जीतेगी। बता दे कि बांग्लादेश अभी टॉस जीत चुकी है और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है अफ़गानिस्तान बैटिंग कर रहा है।
अगर धर्मशाला के स्टेडियम की पिच की बात करें तो उछाल भरी पिच है जहां स्कोर 300 के पार चला जाता है। अगर बांग्लादेश और अफगानिस्तान के हेड टू हेड मैच की बात करें तो दोनों ही टीम एक दूसरे से कम नहीं है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड 15 मैच हुए हैं। जिसमें से बांग्लादेश दो मैंचो में जीत हासिल कर चुकी है और वही 6 मैच बांग्लादेश जीत चुकी है। और अगर वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमों का वर्ल्ड कप में दो बार आमना सामना हुआ है जिसमें बांग्लादेश ने दोनों बार ही जीत हासिल की है अब देखना यह होगा कि आज का मैच कौन सी टीम अपने खाते में ले जाएगी।
अगर धर्मशाला के मौसम की बात करें तो ठंड का आगाज हो चुका है धर्मशाला में ठंडक बनी हुई है। मैच सुबह 10:00 बजे से शुरू हो चुका है। मौसम विभाग की माने तो मौसम खुला हुआ रहेगा, वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक है और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक बना हुआ है। बारिश होने के आसार नहीं है। आसमान साफ है हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के दौर के बीच देश में सबसे ऊंचाई पर बने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में यह मैच खेला जा रहा है। जो जो देखना अपने आप में एक शानदार मौका है। धर्मशाला स्टेडियम में स्टेडियम की क्षमता 23,000 के करीब है। जानकारी के मुताबिक स्कूल किड्स को भी इस मुकाबले को देखने के लिए बुलाया गया है ताकि वह स्टेडियम में होने वाले पहले वर्ल्ड कप मैच में रिकॉर्ड बनते अपने आंखों के सामने देखें।