वर्ल्ड कप 2023 इस बार भारत में आयोजित किया जा रहा है जिसके चलते आज पांचवा वर्ल्ड कप का मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ। भारत और ऑस्ट्रेलिया का यह वर्ल्ड कप का पहला मैच था। जो चेन्नई में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट गंवाकर 199 रन बनाए और 200 रन का लक्ष्य भारत के सामने रखा। भारत ने जवाबी कार्यवाही में शुरुआत में दो रन पर तीन विकेट गवा दिए जिससे की टीम का मनोबल टूटता नजर आया लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को बखूबी संभाला और टीम को जीत दिलाई।

आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए 27 ओवर में केवल दो विकेट खोकर 110 रन बनाएं जिसमें स्मिथ ने 70 गेंद में 46 रन बनाए। फिर जडेजा द्वारा स्मिथ का विकेट लिया गया और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट होकर 110 रन रह गया 29 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर मात्र 118 रन था। जडेजा ने 30 वे ओवर में labuschagne को केएल राहुल के हाथ कैच आउट करा कर स्कोर चार विकेट पर 119 कर दिया। इसी ओवर में जडेजा ने चौथी गेंद पर कैरी को एलबीडब्ल्यू आउट किया और स्कोर 119 पर पांच विकेट कर दिया।

वहीं 36वे ओवर में कुलदीप यादव ने मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड करते हुए स्कोर 140 रन पर 6 विकेट कर दिया। इसके बाद 37वे ओवर में ग्रीन का विकेट अश्विन द्वारा लिया गया , जिनका कैच पांडे ने पकड़ा और स्कोर 140 रन पर 7 विकेट हो गया। 140 रन पर 7 विकेट होने के बाद भी कमिंग्स ने लंबे छक्के मारने की कोशिश करी और पहला छक्का 37वें ओवर में आया। ऑस्ट्रेलिया के विकेट बड़ी तेजी से गिरते नजर आ रहे थे तभी एक और विकेट बुमराह द्वारा कमिंग्स का अय्यर के हाथों कैच कराया। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने संघर्ष करते हुए 49.3 ओवर में 199 रन बना पाई।

अब इंडिया को 50 ओवर में 200 रन का लक्ष्य दिया इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय बल्लेबाज ज्यादा समय तक नहीं टिक पाए और स्कोर दो रन पर तीन विकेट कर बैठे। भारत का सबसे पहला विकेट इशान किशन का गया जो स्टार्क की बाल को ग्रीन के हाथों कैच थमा बैठे और इंडिया का स्कोर दो रन पर एक विकेट हो गया इसके बाद एक विकेट का सदमे से उभरते उसके पहले ही रोहित शर्मा को हेजलबुड ने एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत का स्कोर दो रन पर दो विकेट कर दिया। रोहित के आउट होते ही सुरेश अय्यर भी पेवेलियन लौट गए। जिन्हें हेजल बुड ने वार्नर ने हाथों कैच कराया। अब भारत का स्कोर दो रन पर तीन विकेट हो गया था।

ऐसी बुरी स्थिति में भारतीय टीम को उभारने में केएल राहुल और विराट कोहली का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण योगदान रहा इन दोनों ने मिलकर 165 रन की शानदार और लाजवाब साझेदारी कर भारत को एक तरफा जीत दिलाने में मदद की। जब केएल राहुल और विराट कोहली खेल रहे थे तब भारतीय टीम का स्कोर मात्र 10 रन था और तीन विकेट खो चुके थे परंतु अपना सूझबूझ और अपने पूर्व अनुभव का इस्तेमाल करते हुए केएल राहुल और विराट कोहली काफी लंबे समय तक पिच पर टिके रहे जिसके कारण भारतीय टीम ने आज 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया और वर्ल्ड कप में शुरुआत जीत के साथ की।

10 रन पर तीन विकेट जैसी दबाब स्थिति में केएल राहुल द्वारा काफी शानदार खेलते हुए 97 रन बनाए और नाबाद रहते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई। हार्दिक पांड्या द्वारा 10 रन बनाए गए और भारतीय टीम ने यह मैच मात्र 41.2 ओवर में जीत लिया। केएल राहुल ने 115 बोलो में 97 नावेद बनाए और विराट कोहली ने 116 गेंद में 85 रनों की शानदार पारी खेली जिसके कारण आज भारत ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रही। विराट कोहली के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या पिच पर आए और हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की इस जोड़ी ने भारत को लक्ष्य की ओर ले गए और सफलता प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *