देश में मानसून की विदाई हो चुकी है और अब सर्दी का दौर शुरू हो गया है। सर्दी का दौर शुरू होने के कुछ दिन बाद ही टेंपरेचर लगातार बढ़ रहा है। अब उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में कई जगह पर तापमान 35 डिग्री से 36 डिग्री तक पहुंच चुका है। यह सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है इस समय तक तापमान गिरता नजर आने लगता है लेकिन इस बार तापमान लगातार बढ़ रहा है इसी के साथ अक्टूबर में गर्मी का 6 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया है।इससे पहले 2017 में अक्टूबर में दिन का तापमान 36 डिग्री तक पहुंच गया था।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर भारत में पहुंच रहे वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण आगे आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बताई जा रही है बता दें कि दिन का तापमान 36 डिग्री तक और रात का तापमान 19 डिग्री तक दर्ज किया गया है जो सामान्य से ज्यादा है।

मौसम विभाग की माने तो अगले चार दिनों में देश के उत्तर पश्चिम और मध्य क्षेत्र में बारिश होने की संभावना ज्यादा है मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को कहा ऐसा इस मौसम के पहले तीव्र पश्चिमी विक्षोंब के कारण हो सकता है। इससे जम्मू कश्मीर तथा हिमाचल में भारी बारिश और हिमपात की संभावना भी है।

सोमवार को उत्तराखंड ,पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। पश्चिमी विक्षोब से शनिवार तक चक्रवlर्ती ने परिसंचरण तंत्र बना रहेगा। जिससे कि कई जगह बारिश होने की संभावना जताई जा रही है मौसम विभाग ने बताया कि मौसम में बदलाव शनिवार से ही देखने को मिल जाएगा और एक हफ्ते तक यह मौसम इसी तरह बूंदाबांदी का रहेगा।

मौसम विभाग ने जताई संभावना के अनुसार ही शनिवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और तापमान बढ़ता नजर आया शनिवार सुबह भी तापमान में कमी नहीं रही, हल्की सी ठंडक के साथ सुबह की शुरुआत हुई और आसमान में बादल छाए रहे। अब 4 से 5 दिन तक मौसम के इसी तरह के रहने की संभावना है और तापमान में कमी आने की संभावना बहुत कम है इसी तरह मध्य भारत में बूंदाबांदी होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *