देश के सभी राज्यों में शीत लहर के चलने से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड राज्यों के कई हिस्सों में जमकर बर्फबारी हो रही है और इन हिस्सों में तापमान लगातार नीचे जा रहा है। कई इलाकों में तापमान माइनस से नीचे पहुंच चुका है। इस वजह से यहां बर्फ के पिघलने से और हवा का रुख पूर्व होने से मैदानी राज्यों और मैदानी इलाकों में शीत लहर चलने लगी है। जिसकी वजह से इन राज्यों का तापमान भी लगातार गिर रहा है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

दिल्ली, यूपी के लखनउ ,पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों की बात करे तो यहां पर आने वाले दिनों में पारा और भी नीचे जाने के आसार नजर आ रहे हैं। पहाड़ी राज्यों से आ रही शीत लहर का असर सबसे ज्यादा दिल्ली, यूपी ,पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में देखा जाता है, उसके बाद यह शीत लहर मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में पहुंचती है और ठंड में इजाफा करती है। इस बार भी कुछ इसी तरह के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में इन राज्यों का तापमान और भी गिर सकता है और तेज ठंड पड़ सकती है।

अन्य पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय:-

भारतीय मौसम विभाग की माने तो देश के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि यह पश्चिमी विक्षोभ 16 दिसंबर से सक्रिय हो जाएगा और इसके चलते ठंड में और इजाफा होगा। जिससे कि यूपी ,दिल्ली, हरियाणा और अन्य पहाड़ी राज्यों में एक बार और बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा। साथ ही इन राज्यों में तापमान में और भी गिरावट देखने को मिलेगी। साथ ही मौसम विभाग ने अन्य राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि में हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आए थे अब 16 से 18 दिसंबर तक आसमान में हल्के से बादल छाए रहने की संभावना है जिसके चलते तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा।

इसके बाद आसमान साफ हो जाएगा और तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिलेगी। साथ ही मौसम विभाग में अगले कुछ दिनों तक मौसम में ज्यादा बदलाव न होने की संभावना जताई है और तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। बता दें कि इस तरह मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव की वजह से किसान चिंता में है और फसलों को इससे काफी नुकसान हो सकता है। फसलों में कीड़े लगने की संभावना बढ़ गई है लगातार पारा के ऊपर नीचे होने की वजह से फसलों को नुकसान हो रहा है। अब मौसम विभाग ने एक बार फिर तापमान में इजाफा की बात कही है जिससे कि फसलों में कीड़े लगने की संभावना बढ़ जाती है।

मौसम विभाग ने इन राज्यों में किया बारिश का अलर्ट जारी:-

भारतीय मौसम विभाग की माने तो भारत के दक्षिणी राज्यों में एक बार फिर से बारिश का कर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कुछ राज्यों जैसे केरल ,आंध्र प्रदेश ,तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि इन राज्यों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं और आने वाले दिनों में इन राज्यों में बारिश देखी जा सकती है। बता दे के कुछ दिनों पहले ही बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान मिचांग की वजह से भारत के दक्षिणी राज्यों में आंधी तूफान और बारिश की वजह से काफी जान माल का नुकसान हुआ है और राज्य अभी तक इस आपदा से उभर भी नहीं पाए हैं और एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी होने से लोगों में परेशानी बढ़ गई है।

साथ ही मौसम विभाग ने मध्य भारत महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है और बताया है कि आने वाले दिनों में इन राज्यों के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं तेज बारिश भी देखी जा सकती है। कई हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहने की शिकायत होगी, तो कहीं आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके बाद फिर से तेज ठंड पड़ने लगेगी लेकिन इससे पहले तापमान में उछाल देखने को मिलेगा और दिसंबर के आखिरी दिनों में फिर से तेज ठंड पड़ने लगेगी। साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि क्रिसमस और नया वर्ष भी कड़ाके की ठंड में ही मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *