गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब राजस्थान में पहुंच चुका है बजाएं 17 से मध्यप्रदेश में भी दिखने लगा इसका असर। अंचल में होगी 18 से 22 बारिश। दिखेगा रोज बदलता हुआ मौसम।
अब फिर से मध्य प्रदेश का मौसम बदलने वाला है । गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब विपरजॉय बढ़ रहा है मध्यप्रदेश की ओर । इस तूफान का असर 21 से 22 जून तक मध्य प्रदेश में दिखाई पड़ेगा । शनिवार को भी इसके कारण आसमान में बादल छाए रहे ।परंतु अभी तक तेज बारिश नहीं देखने को मिली ,दिन में तेज धूप और उमस होती है। रात में पारा 1 या 2 डिग्री कम रिकॉर्ड किया जाता है।
मौसम विशेषज्ञों का दावा है कि रात में मौसम में बदलाव दिखने लगेगा हल्की बारिश से शुरुआत होगी 18 और 19 जून को तूफान का असर पश्चिमी इलाकों से देखना प्रारंभ होगा।
तूफान जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा तीव्रता में कमी आएगी लो प्रेशर एरिया के चलते असर दिखाई देगा , मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बारिश और तेज हवा होने की संभावना है वातावरण में तूफान की वजह से हवा की रफ्तार तेज हो जाएगी जो 18 जून से ही देखने को मिलने लगेगी।
इस तूफान का असर 21 से 22 जून तक रहने की संभावना है इसके बाद यह आगे बढ़ता हुआ और इसकी तीव्रता में कमी होती जाएगी।