विप्र जॉय चक्रवाती तूफान गुजरात में पूर्णत तबाही मचाने के बाद आगे राजस्थान प्रदेश की ओर बढ़ रहा है इसके प्रभाव से राजस्थान साहित्य देशों के कई राज्यों में अगले 5 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी जा रही है चक्रवात के कारण दक्षिण पश्चिमी मानसून के आगे बढ़ने की रफ्तार भले ही थी में हो गई हो राजस्थान में झमाझम बारिश के समय से पहले ही मानसून की भरपाई होने की उम्मीद जताई जा रही है मध्यप्रदेश में शनिवार को भी पड़ जाए का असर देखा गया मौसम विभाग के अनुसार नीमच मंदसौर बड़वानी रतलाम झाबुआ और अलीराजपुर में हल्की बारिश की संभावना है और ग्वालियर और चंबल में 19 और 20 जून को भारी बारिश की संभावना है मौसम विभाग ने तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया
कई राज्यों में बरसेंगे बादल।
दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में 16 और 17 जून को और दक्षिण पूर्व राजस्थान में 17 18 जून को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है दक्षिण पूर्व राजस्थान में 20 जून को भी बारिश होगी।
उत्तराखंड में 18 19 जून और उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1920 जून को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है
केरल व तमिलनाडु में 18 20 जून दक्षिण कर्नाटक और रायलसीमा में 1920 जून को हल्की से मध्यम बारिश होगी।
चारों तरफ मंजर तबाही का।
गुजरात में सड़कों पर पेड़ पौधे और बिजली व्यवस्था को काफी क्षति हुई है यहां 23 पशुओं की मौत भी हुई है।
22 लोग गुजरात में घायल हुए हैं और 940 गांव में बिजली की आपूर्ति को नुकसान पहुंचा है और समुद्र के पास निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है।
115 से 125 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने से कछुआ सौराष्ट्र के 900 गांव में 20 बिजली के खंभे और 525 पेड़ गिर गए हैं।