देश में ठंड का मौसम चल रहा है लेकिन अगर देश के सभी हिस्सों में मौसम के मिजाज की बात की जाए तो हर जगह मौसम के मिजाज अलग-अलग देखने को मिल रहे हैं जहां देश के उत्तर उत्तरी राज्यों में बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है और पारा माइंस में जा रहा है जो कि पर्यटकों को काफी आकर्षित कर रहा है नए वर्ष के लिए पर्यटक यहां अपना नया वर्ष मनाने के लिए काफी संख्या में पहुंच रहै। वहीं अगर देश के दूसरे हिस्सों की बात की जाए तो हर हिस्से का तापमान और मौसम अलग-अलग नजर आ रहा है।

अगर उत्तर भारत में ठंड से लोगों का हाल बेहाल है तो वही देश के मध्य भारत में लोग ठंड का इंतजार कर रहे हैं। मध्य भारत में हवा का रुख बदल जाने से यहां पर मौसम बिलकुल उलट गया है कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश में उत्तर भारत से आ रही बर्फीली और ठंडी हवा से यहां का तापमान काफी कम हो गया था और कड़ाके की ठंड पड़ने लगी थी लेकिन जैसे ही यहां हवा का रुख बदला ठंड में तेजी से कमी आई और अब यह हाल है कि अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 से 15 डिग्री दर्ज किया जा रहा है।

उत्तर भारत में सक्रिय हो रहा एक नया पश्चिमी विक्षोभ:-

बता दे कि कड़ा की ठंड के सितम से तो उत्तर भारत को राहत मिलने से रही साथ ही अब यहां एक नया पश्चिमी बिच्छू भी सकरी हो रहा है जिससे की बारिश और ठंड का डबल अटैक देखने को मिल रहा है बीते दिन मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में ठंड के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया था और कुछ इलाकों में मध्यम बारिश भी हुई। साथ ही मौसम विभाग ने अन्य राज्यों में भी इसका असर थोड़ा देखने को मिलेगा बताया है।

मौसम विभाग में पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि इस पश्चिमी विक्षोभ के असर से ठंड में और इजाफा देखने को मिलेगा साथ ही उत्तर भारत के राज्य जो में कड़ाके की ठंड का दौर अभी खत्म नहीं होगा यह 11 जनवरी तक ऐसा ही रहने वाला है साथ ही मध्य भारत में जहां अभी ठंड का प्रकोप देखने को नहीं मिल रहा है आने वाले दिनों में वहां भी पारा धीरे-धीरे लुढ़कता हुआ नजर आएगा और कड़ाके की ठंड का दौर एक बार फिर से शुरू होगा।

मध्य भारत के राज्यों में मौसम में होगा बड़ा बदलाव:

मध्य प्रदेश और इससे सटे कुछ राज्यों में अभी ठंड का प्रकोप देखने को नहीं मिल रहा है यहां पर ठंड में काफी कमी आई है। कुछ दिनों पहले पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के कारण वहां से आ रही शीत लहर से मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया था लेकिन जैसे ही यहां हवा का रुख बदल गया वैसे ही ठंड में भी कमी आ गई बट हवा का रुख बदल जाने की वजह से शीत लहर नहीं चल रही है जिससे की तापमान में कोई भी बदलाव नहीं हो रहा है।

मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश में अभी कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है साथ ही बादल छाए रहने की वजह से तापमान में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। अभी मध्य प्रदेश में अगले चार-पांच दिनों में तापमान में केवल एक से दो डिग्री के बढ़ाने की संभावना है और यहां कड़ाके की ठंड का दौर जनवरी के पहले वीक के अंत से शुरू होगा। लेकिन मध्य प्रदेश के कई जगह मौसम विभाग ने शीत लहर का अनुमान भी जाते हैं जो जल्द ही देखने को मिलेगा साथ ही मध्य प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है।

आगे आने वाले दिनों में अगर 5 दिनों की बात की जाए तो तापमान में हल्का सा बदलाव देखने को मिलेगा जिससे की तापमान अभी 26 से 27 डिग्री है जो की 24 से 23 डिग्री होने की संभावना जताई जा रही है वहीं रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी और हल्की ठंड बढ़ सकती है वही जनवरी से यहां का मौसम बदल जाएगा और ठंड में इजाफा होगा।

मौसम के उलटफेर से किसानों को हो रही चिंता:

मौसम के इस बड़े उलट फेर के कारण किसानों को बड़ी चिंता सता रही है। मध्य प्रदेश में बिल्कुल भी ठंड का असर देखने को नहीं मिल रहा है तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे कि ठंड के मौसम में भी ठंड का एहसास नहीं हो रहा है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है खेतों में फैसले खड़ी है जिन्हें ठंडक चाहिए और इस तरह मौसम में हो रहे उलट फेर की वजह से फसने खराब होने का डर सता रहा है।

फसलों में मौसम मैं हो रहे उलट फिर की वजह से कीड़े लगने की संभावना बढ़ जाती है, कई फसलों में इंद्रियों का प्रकोप देखने को मिल सकता है इसीलिए किसानों के लिए कृषि विभाग लगातार एडवाइजरी जारी कर रहा है और उन्हें सलाह दी जा रही है कि किस तरह फसलों का ध्यान रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *