भारत का हृदय प्रदेश मध्य प्रदेश एक बार फिर कड़ाके की ठंड की ओर अग्रसर हो रहा है। प्रदेश में अभी तक कड़ाके की ठंड का दौर शुरू नहीं हुआ था लेकिन बीते दिनों मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। जिससे कि पूरा मध्य प्रदेश राज्य कोहरे की चादर से ढक चुका है। कोहरे और ओस की वजह से यहां के तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है। मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का एक और दौर आने वाला है। बता दें कि इस कोहरे और ओस की वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है।

Mp weather report: मध्य प्रदेश में इस बार कड़ाके की ठंड देखने को नहीं मिल रही है राज्य में लोग अभी भी कड़ाके की ठंड का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले यहां ठंड में बढ़ोतरी हो देखने को मिली थी लेकिन फिर हवा का रुख बदल जाने की वजह से ठंड में कमी आई और तापमान में इजाफा हुआ। अब हालिया है कि यहां का अधिकतम तापमान 28 डिग्री के आसपास चल रहा है और न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री देखने को मिल रहा है।

दरअसल मध्य प्रदेश में चलने वाली हवा का रुख बदल चुका है पहले उत्तर पूर्व से आ रही शीत लहर की वजह से देश के मध्य प्रदेश राज्य में ठंड का दौर शुरू हो गया था लेकिन यहां हवा का रुख बदल जाने की वजह से ठंड में तेजी से कमी आई है। साथ ही आसमान में बादल छाए रहने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है। यहां पहले हवा की रफ्तार 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की थी लेकिन अब हवा की रफ्तार यहां 5 से 6 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है जिससे की तापमान बढा है। मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में ठंड में इजाफा होगा।

अगर साल 2023 की आखिरी रात की बात करें तो यहां रात में रात 9:00 बजे से ही घना कोहरा देखने को मिला जिससे कि विजिबिलिटी बहुत कम हो गई लोगों को यातायात में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वहीं नए साल में के पहले दिन सुबह-सुबह घना कोहरा और आस देखने को मिली जिससे कि विजिबिलिटी बहुत कम रही और यातायात ठप्प रहा। मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा इसी तरह कोहरा छाया रहेगा।

आने वाले दिनों में तापमान में होगी कमी:

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश राज्य में आने वाले कुछ दिनों में तापमान में कमी देखने को मिलेगी जैसा की साल 2024 के पहले दिन सुबह-सुबह घना कोहरा और ओस देखने को मिली है। जिससे की तापमान में गिरावट भी आई और ठंड में इजाफा हुआ। इस तरह आने वाले दिनों में मौसम विभाग का मानना है कि तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है और ठंड में इजाफा होगा।

हवा में ठंडक रहने के भी आसार दिखाई जा रहे हैं साथ ही कोहरा और ओस से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है क्योंकि फसलों को कोहरे और ओस से नुकसान होने की संभावना है। इसके लिए कृषि विभाग द्वारा लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है और किसानों को सावधानी बरतने को कहा जा रहा है। साथ ही आने वाले दिनों में प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी है। जिससे कि जिन किसानों को अभी अपनी फसलों को पानी देना पड़ रहा है उन्हें थोड़ी राहत मिल सकती है।

प्रदेश में देखने को मिलेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर:

पश्चिमी विक्षोभ के असर से अंचल में बादल छा रहे हैं और यहां साफ-साफ इस डिस्टरबेंस का असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है स्थिति यह है कि रविवार को न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हालांकि अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है क्योंकि इसके लिए स्ट्रांग सिस्टम बन रहा है।

रविवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया दिसंबर महीने के आखिरी दिन में, हालांकि अब तक ज्यादा तेज ठंड नहीं पड़ी है लेकिन अब मौसम बिगड़ने वाला है साथ ही मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक और पश्चिमी विकशॉप सक्रिय है जिसके असर से अगले 24 घंटे में अंचल में बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *